अमरावती

मंडी में तुअर-चना फसल की बंफर आवक

तुअर को 6 हजार 292, चना को 4 हजार 400 रुपए भाव

अमरावती/दि.7– इन दिनों अमरावती कृषि उपज मंडी मेें तुअर व चना फसल की बंफर आवक हो रही है. शनिवार को मंडी में किसानों ने 4 हजार 705 क्विंटल तुअर व 3 हजार 182 क्विंटल चना बेचने लाया. अभी तुअर को 5 हजार 800 रुपए से लेकर 6 हजार 292 रुपए प्रति क्विंटल दाम मिल रहे है. चना फसल को 4 हजार 300 से 4 हजार 400 रुपए प्रति क्विंटल दाम दिये जा रहे है. खरीफ का मौसम कुछ ही दिनों पर रहने से किसान वर्ग खरीफ की तैयारियों में जुट गया है. जिससे विगत कुछ दिनों से मंडी में कृषि उपज की आवक भी बढ गई है.
कृषि उत्पन्न बाजार समिति के अनाज बाजार विभाग द्बारा शनिवार को दिये गये जानकारी अनुसार अनाज बाजार में 10 हजार 162 क्विंटल अनाज लाया गया. जिसमें तुअर और चना सर्वांधिक रहा. सोयाबीन की आवक अब कम हो गई है. शनिवार को केवल 1 हजार 489 क्विंटल इतना ही सोयाबीन मंडी में बेचने लाया गया था. सोयाबीन को 6 हजार 853 रुपए प्रति क्विंटल तक दाम दिये जा रहे है. इसी प्रकार फल बाजार में 3 हजार 40 क्विंटल फलों की आवक हुई. जिसमें आम की आवक सर्वांधिक है. शनिवार को 1 हजार 370 क्विंटल आम बाजार में पहुंचे थे. जिसमें हापूस, बैगन फल्ली व लालपट्टा आम का समावेश था. फल बाजार में तरबूत, खरबूज व कैरी की भी अच्छी आवक हो रही है. मंडी के सब्जी बाजार में शनिवार को 2 हजार 270 क्विंटल सब्जियों की आवक हुई. इसमें लहसून, आलू व प्याज की आवक सर्वाधिक है.

Related Articles

Back to top button