तुअर में आई गिरावट, जबकि चने में तेजी
अमरावती कृषि उपज मंडी में हर दिन 20 हजार बोरे की आवक
अमरावती/दि.28-स्थानीय कृषि उपज मंडी में हर दिन तुअर, चना, सोयाबीन और गेहूं की आवक करीबन 20 हजार बोरे है. चने में 400 रूपए की तेजी आ गई है. मंगलवार को चने के दाम 4800 से 5000 रूपये प्रति क्विंटल थे. वहीं तुअर प्रति क्विंटल 200 रूपए कम हो गई है. तुअर के भाव 8 हजार से 8500 रूपए बताए जाते है.
अमरावती कृषि उपज मंडी में हर दिन तुअर, चना, सोयाबीन और गेहूं किसानों द्बारा बिक्री के लिए लाया जा रहा है. सोमवार को मंडी में 20 हजार 372 बोरे अनाज की आवक थी. यही आवक मंगलवार को भी बताई गई है. इसमें चना सर्वाधिक 10 से 11 हजार बोरे आ रहा है. तुअर की भी आवक 3500 से 4000 बोरे है. इसके अलावा सोयाबीन 4500 से 5 हजार बोरे मंडी में बिक्री के लिए आ रहा है. इसके अलावा गेहूं की हर दिन आवक 1500 से 2000 बोरे है. सोमवार को तुअर के दाम प्रति क्विंटल 8250 से 8750 रूपए थे. लेकिन मंगलवार को तुअर के 200 रूपए प्रति क्विंटल दाम कम होकर 8 हजार से 8500 रूपए हो गए है. े वहीं सोमवार को सोयाबीन के दाम 4800 से 5100 रूपए थे. वह मंगलवार को भी स्थिर रहे. पिछले 4-5 दिनों से चने में 400 रूपए प्रति क्विंटल तेजी आ गई है. अभी मंडी में चना 10 से 11 हजार बोरे हर दिन आ रहा है. पिछले 4 दिनों से इसके दाम 4700 से 5000 रूपए प्रति क्विंटल है. इसके अलावा गेहूं 2 हजार 50 से 2300 रूपए प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा है. गेहूं की आवक मंडी में हर दिन 1500 से 2000 बोरे है. आगामी दिनों में चना और गेहूं की आवक बढने की संभावना जताई गई है.