अमरावती

कृषि मंडी से तुअर के कट्टे चोरी

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तीन चोर

अमरावती/ दि.2– गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के कृषि उपज बाजार समिति से तुअर के कट्टे चोरी हो गए. इसकी शिकायत पर पुलिस ने यहां लगे सीसीटीवी फूटेज खंगाले. फूटेज मे तीन चोर एक चार पहिया वाहन में तुअर के कट्टे ले जाते स्पष्ट दिखाई दिये. इसपर पुलिस ने तीनों चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
अशोक लक्ष्मण नवले (35, विलास नगर, शिवाजी महाराज पुतले के पास) यह जयदीदी ट्रेडर्स में काम करने वाले कर्मचारी ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार देर रात के समय शिकायतकर्ता खरीदी किया माल शेड में भरने के लिए गए थे. रखे हुए माल में से छह कट्टे तुअर कम दिखाई दिये. सीसीटीवी फूटेज में चार पहिया वाहन पर तीन व्यक्ति शेड में रखे 22 हजार रुपए कीमत के 6 कट्टे रखते हुए दिखाई दिये. इस शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने वे तीन चोरों के खिलाफ दफा 379, 34 के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की है.

Back to top button