अमरावती

कृषि मंडी में तुअर प्रति क्विंटल 10,300 रुपए

मंगलवार को कुछ बोरे बीज के लिए खरीदे गए 10,700 रुपए भाव से

* कडी ध्ाूप के कारण आवक हुई कम
अमरावती/दि.14- केरल में मानसून के आगमन के बाद अब महाराष्ट्र राज्य में भी जल्द मानसून के आगमन की संभावना है. ऐसे में किसानों ने अपने खेतों की मशागत कर बुआई की भी तैयारियां पूर्ण कर ली है. अनेक किसान बुआई के लिए बीज व खाद कृषि केंद्रों से खरीदने अपने घर में रखी तुअर बाजार में बेचने लाने लगे हैं. अच्छे दर्जे का माल रहने पर बीज के लिए तुअर का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा ही थोडा बहुत माल अमरावती उपज मंडी में मंगलवार को आने पर एक सघन किसान ने व्यापारी से यह माल 10 हजार 700 रुपए क्विंटल के हिसाब से लिया. लेकिन मंडी में तुअर 9800 से लेकर 10 हजार 300 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी गई. भीषण गर्मी के कारण मंडी में तुअर की आवक अब कम हो गई है.
अमरावती उपज मंडी में तुअर के दाम लगातार बढते गए. वर्तमान में तुअर के भाव 9 हजार 800 रुपए से लेकर 10 हजार 300 रुपए तक है. पिछले सप्ताह तक तुअर के भाव प्रतिदिन तक 9700 से लेकर 10 हजार 100 रुपए तक थे. तुअर की आवक अब मंडी में हर दिन 2 हजार से लेकर 2500 क्विंटल तक हो रही है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तुअर के दाम बढने से और जिले में पिछले सत्र में मूसलाधार बारिश के कारण फसलें नष्ट होने से तुअर का उत्पादन कम हुआ है. किसानों ने अपना कृषि माल घर में ही रखा था. ऐसे में बाजार में तुअर के भाव में काफी तेजी आ गई. अब खरीफ की बुआई की व्यवस्था करने के लिए किसानों ने घर में रखी तुअर बाजार में लाकर बेचना शुरु किया है. भाव अच्छे मिलते रहने से किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है. बुधवार 14 जून को अमरावती उपज मंडी में तुअर के भाव 9800 रुपए से लेकर 10 हजार 300 रुपए तक प्रति क्विंटल बताए गए.

Related Articles

Back to top button