अमरावती

तुअर के भाव पहली बार 9 हजार पार

आवक कम लेकिन मांग बढ़ने से भाव बढ़े

अमरावती/दि.8– खरीफ सत्र से तुअर के भाव गारंटी दाम से अधिक है. लगातार बारिश के कारण तुअर का नुकसान होने से औसतन उत्पादन में कमी आयी है. बेमौसम बारिश और बदरीले मौसम के कारण बाजार में आवक कम होेने से मांग बढ़ी और तुअर के भाव बढ़ गए हैं. इस सत्र में शनिवार को तुअर के भाव पहली बार 9, 101 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए है.
पिछले वर्ष के सत्र में 1.12 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में तुअर का उत्पादन हुआ था. लेकिन चार माह में 84 राजस्व मंडल में हुई अतिवृष्टि और इस दौरान लगातार बारिश के कारण फसलों पर मर रोग का प्रादुर्भाव हुआ. इसके अलावा खेतों में पानी जमा हो जाने से फसलों का नुकसान हुआ. साथ ही कड़ी ठंड के कारण घने कोहरे से तुअर की फसल जल गई. आपदा में करीबन 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र की तुअर जगह पर ही सूख जाने से औसतन उत्पादन में कमी आयी है. इसके अलावा कीड़े और रोगों का प्रादुर्भाव होने से उत्पादन में कमी आयी है. केवल जिले में ही नहीं, बल्कि सभी तरफ ऐसी ही स्थिति रहने से बाजार में आवक कम हुई है. इसके अलावा दो सप्ताह में जिले में बेमौसम बारिश हो रही है और उपज मंडी के चुनाव के दौरान बाजार बंद रहने से आवक कम होने से मांग बढ़ी और तुअर के भाव आसमान छूने लगे. दरवृद्धि हुई तो भी अभी तक सबर रखने की किसानों की भूमिका है.

उपजमंडी में भाव (प्रति क्विंटल)
27 अप्रैल 7,800 से 8,736
2 मई 7,300 से 7,901
3 मई 8,000 से 8,670
4 मई 8,000 से 8,600
6 मई 8,300 से 9,101

Related Articles

Back to top button