अमरावती

तुअर के भाव बढे, लेकिन ग्राहकों की बढी चिंता

किसान सोच रहे, दरें रहे बरकरार

अमरावती प्रतिनिधि/दि.12 – बीते वर्ष की तुलना में इस बार कपास का उत्पादन कम होने की संभावना है. हाल की घडी में तुअर के भाव में तेजी देखने को मिल रही है. बीते पंद्रह दिनों में तुअर के भाव 800 से 900 रूपयों तक बढ गये है. दस दिनों पहले मंडी में तुअर के भाव 6 हजार 100 से 6 हजार 250 रूपये प्रति क्विंटल थे. अब इसमें इजाफा होकर 7 हजार 100 से 7 हजार 200 रूपये प्रति क्विंटल भाव हो चुके है. बीतें दस दिनों में तुअर की दरों में 800 से 900 रूपयों से वृध्दि हुई है. तुअर की आवक बढने से यहीं दर बरकरार रहेंगे या नहीं, यहीं चिंता अब किसानोें को सता रही है. वहीं बाजार में तुअर के भाव बढने से ग्राहकों की भी दिक्कतें बढ गयी है.
यहां बता दें कि, किसानो ने बीते खरीफ में तुअर की बुआई की थी. लेकिन इसके बाद पश्चिम विदर्भ में संतोषजनक बारिश होने के बाद तुअर की फसल खिल गयी. लेकिन वापसी की बारिश ने तुअर फसल का बडे पैमाने पर नुकसान किया. वहीं बदरीले मौसम की वजह से इल्लियों का प्रकोप भी तुअर पर हुआ. अब बाजार में तुअर की फसल आने लगी है. पश्चिम विदर्भ की कृषि उपज समितियो में तुअर की आवक बढ गयी है. जनवरी माह के आखरी सप्ताह में अमरावती कृषि मंडी में तुअर को 6 हजार 100 रूपये भाव मिला था. फिलहाल पश्चिम विदर्भ में तुअर की कटाई शुरू है. बाजार समिती में आवक भी बढ गयी है. सरकार ने तुअर को 6 हजार रूपये समर्थन मूल्य घोषित किया है. बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष तुअर का उत्पादन कम हुआ है. जिससे तुअर के दामों में इजाफा हुआ है. अमरावती कृषि मंडी में बुधवार को बेहतर किस्म की तुअर को प्रति क्विंटल 7 हजार रूपये भाव मिला था. वहीं न्यूनतम दाम 6 हजार 750 रूपये दिया गया था. सोमवार को 7 हजार 300 रूपये भाव मिला था. यह इस दौर का सबसे ज्यादा भाव है. लेकिन आवक बढने से दर कम होने की संभावना है. बाजार में चल रहे उतार-चढाव से किसानोें में यह संभ्रम बना हुआ है कि, तुअर कब बेची जाये. वहीं दूसरी ओर बीते सप्ताह से दाल में तेजी आने से तुअर दाल के भाव सप्ताहभर पहले 10 से 12 रूपये से बढकर 100 रूपये तक पहुंच गये है. 800 से 900 रूपये चिल्लर बाजार में रहनेवाली तुअर दाल 101 से 102 रूपये तक बिक रही है. आगामी दिनों में तुअर के भाव और भी बढने की संभावना जतायी जा रही है. जिससे ग्राहकों की चिंताएं बढ गयी है.

Related Articles

Back to top button