अमरावती

चांदूर रेलवे कृषि उपज मंडी में नाफेड द्बारा तुअर खरीदी शुरु

6 हजार रुपए प्रति क्विंटल दिया जा रहा समर्थन मूल्य

  • पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप के हस्ते शुभारंभ

चांदूर रेलवे प्रतिनिधि/दि.4  – स्थानीय कृषि उपज मंडी के प्रांगण में पूर्व विधायक विरेंद्र जगपात के हाथों सोमवार को नाफेड द्बारा तुअर खरीदी का शुभारंभ हुआ. तुअर को प्रति क्विंटल 6 हजार रु. समर्थन मूल्य के अनुसार दाम दिया गया है. तुअर बेचने के लिए आए पहले किसान पुरुषोत्तम बनसोड व रामकृष्ण जलित का सत्कार किया गया.
कांटा पूजन के पश्चात पूर्व विधायक जगताप ने संबोधन में कहा कि खुले बाजार में किसानो की लूट को देखते वह अपना माल सरकारी केंद्र पर ही बेचे. इस अवसर पर खरीदी-बिक्री समिति के अध्यक्ष गोविंद देशमुख, पंस सदस्य अमोल होले, पूर्व नगराध्यक्ष प्रभाकर वाघ, जगदीश आरेकर, परिक्षित जगताप, सचिन जाधव, शेख अबीर शेख मुनीर, प्रशांत भेंडे, कुसुम वर्‍हाडे, छाया सूर्यवंशी, प्रा. उत्तर जगताप, कृषि मंडी के सचिव चेतन इंगले व किसान उपस्थित थे.

Back to top button