अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदूर रेल्वे फसल मंडी में तुअर खरीदी का शुभारंभ

मुहूर्त पर तुअर को मिला 7124 रुपयों का दाम

चांदूर रेल्वे /दि.27– स्थानीय फसल मंडी के प्रांगण में विगत 26 दिसंबर को निजी व्यापारियों द्वारा तुअर खरीदी का प्रारंभ सभापति गणेश आरेकर के हाथों किया गया. इस समय बाजार समिति के पंजीकृत व्यापारी अनिल गावंडे ने मुहूर्त की खरीदी का शुभारंभ करते हुए 7121 रुपए की बोली लगाकर तुअर की खरीदी की. साथ ही इस समय बासलापुर गांव निवासी किसान बबलू पठान का सभापति गणेश आरेकर द्वारा शॉल, श्रीफल देकर सत्कार किया गया और वजन काटे का पूजन भी किया गया.
इस समय मंडी उपसभापति रवींद्र जाधव, संचालक राजेंद्र राजनेकर, प्रभाकर वाघ रामेश्वर वानखडे, रावसाहब शेलके, मंगेश धावडे, अतुल चांडक, वर्षा वाघ, पूजा देशमुख, वसंता गाढवे, तेजस भेंडे, आशुतोष गुल्हाने, हरिभाउ गवई, प्रशांत कोल्हे, सुभाष अग्रवाल, श्यामसुंदर पनपालिया, सुरेश जाधव तथा अडते व व्यापारी सुधीर गनगन, किशोर गनगन, राजकुमार जालान, गुणवंत आगासे, नितिन गनगन, पंकज चितरका, सतीश निर्मूंडे, दिलीप जैन, दयाचंद चांडक, नरेंद्र जयस्वाल, सचिन झोपाडे, राजेंद्र वर्‍हाडे, अमोल वर्‍हाडे, मोहन टावरी, विजय सराड, अक्षय पनपालिया, मनोज बगडते व मंगेश गावंडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button