अमरावती

तुअर के रेट टूटे, खरीफ बुआई सहित अनेक कारण

स्थानीय मंडी में अब 9100 प्रति क्विंटल दाम

अमरावती/दि.28– दो सप्ताह पूर्व तुअर के दाम 10,700 रुपए तक पहुंच गए थे. जिसके चलते तुअर अधिक मात्रा में जमा होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए शासन ने जमा करने पर निर्बंध लगाया. अब अंतर्राष्ट्री बाजार में मांग कम होने से तुअर फिर से प्रति क्विंटल 9100 रुपए पर पहुंच गई है. इसलिए दाल के दाम भी कम होने की संभावना है.
अन्य देशों के व कर्नाटक की तुअर की आवक कम होने से तुअर की किल्लत निर्माण होकर दाम बढ़े थे. इसमें तुअर को अब तक का उच्चांकी 10,500 से 10,700 रुपए भाव मिला था. तुअर की दर वृद्धि होते ही दाल भी 135 से 145 रुपए किलो तक पहुंच गई. ऐसी स्थिति में व्यापारियों द्वारा तुअर दाल को जमा करने की संभावना होने से शासन ने प्रत्येक स्तर पर जमा करने की मर्यादा निश्चित की व आपूर्ति विभाग द्वारा गोदामोें पर वॉच शुरु किया गया. इसका भी परिणाम होने की बात व्यापारियों ने कही.
विगत सत्र में सतत की बारिश व अतिवृष्टि से औसत 50 हजार हेक्टर क्षेत्र में मर आकर तुअर की फसल जगह पर ही सूख गई थी. बावजूद ठंड से दवाल जाने से बहार की तुअर जल गई. इन दोनों प्रकारों में उत्पादन कम हुआ व तुअर की आपूर्ति कम होने से मांग बढ़ी व तुअर को अब तक का उच्चांकी भाव मिला था.
* क्यों हुए तुअर के दाम कम?
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तुअर की मांग में व जिले से आपूर्ति होने वाले समीप के राज्य की मांग में कमी आयी है. बावजूद दरवृद्धि से शासन ने जमा करने की मर्यादा लायी थी. इसका परिणाम होकर तुअर के दाम भी कुछ दिनों से कम आने की जानकारी अनाज व्यापारी ने दी.

इस तरह हुई दाम में गिरावट (रु./क्विं.)
21 जून 9,700 से 10,000
23 जून 9,400 से 9,700
24 जून 9,500 से 9,800
26 जून 9,500 से 9,825
27 जून 9,300 से 9,576

Related Articles

Back to top button