मनपा क्षेत्र में 7 दिसंबर से शुरु हुआ क्षयरोग खोज अभियान
100 दिन चलेगी मुहिम, 24 मार्च होगा समापन
अमरावती /दि. 12– राष्ट्रीय क्षयरोग कार्यक्रम के तहत अमरावती मनपा में 100 दिन क्षय रुग्ण खोज अभियान चलाया जानेवाला है. यह अभियान 24 मार्च 2025 को विश्व क्षयरोग दिवस पर समाप्त होगा, ऐसी जानकारी वैद्यकीय स्वास्थ अधिकारी मनपा क्षेत्र ने दी.
डॉ. विशाल काले ने बताया कि, इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक क्षय मरीज खोजकर उन पर उपचार करना, क्षय मरीजों की मृत्युदर कम करना, मरीजों का प्रमाण कम करना, वंचित घटकों तक पहुंचकर स्वास्थ सेवा देना, क्षयरोग बाबत जनजागरण करना, समाज में इस बीमारी बाबत रहा संभ्रम दूर करना और सामाजिक कलंक कम करना, जिले के क्षय मरीजों को प्रधानमंत्री क्षयमुक्त भारत अभियान के तहत पोषक आहार का वितरण करना आदि है. देश के 347 जिलो में 100 दिन यह अभियान चलाया जानेवाला है. इसमें अमरावती मनपा का समावेश किया गया है. इस अभियान में जोखिमग्रस्त क्षेत्र का चयन कर उसका सर्वेक्षण करना और शिविर लिए जानेवाले है. अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम, उद्योग संस्था, निवासी शाला, कारागृह में क्षयरोग जांच शिविर तथा स्थलांतरित व वंचित घटकों का सर्वेक्षण किया जानेवाला है. साथ ही क्षय मरीजों के लिए निशुल्क जांच व उपचार का नियोजन किया गया है. नागरिकों को इसका लाभ लेने का अनुरोध किया गया है. स्वास्थ अभियान के लिए स्वास्थ कर्मचारियों को सहयोग करने का आवाहन डॉ. विशाल काले और शहर क्षयरोग अधिकारी डॉ. फिरोज खान ने किया है.