अमरावतीमहाराष्ट्र
होलीक्रॉस शाला में क्षयरोग जांच व मार्गदर्शन
71 लाभार्थियों की अभियान अंतर्गत जांच
अमरावती /दि. 18– नागरी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र जिला सामान्य अस्पताल अंतर्गत होलीक्रॉस शाला स्थित ईशदया डिस्टीट्यूट वुमन होम यहां वैद्यकीय अधिकारी डॉ. विशाल काले तथा मनपा के शहर क्षयरोग अधिकारी डॉ. फिरोज खान के मार्गदर्शन अनुसार स्वास्थ केंद्र जिला सामान्य अस्पताल की स्त्री वैद्यकीय जांच अधिकारी डॉ. पूर्णिमा उघडे की उपस्थिति में क्षयरोग की जांच व मार्गदर्शन अभियान का आयोजन किया गया था. जिसमें 71 लाभार्थियों की कुष्ठरोग, क्षयरोग की प्रत्यक्ष स्क्रिनिंग की गई. इस समय अवैद्यकीय सहायक श्रीमती केने मैडम, स्वास्थ सेविका प्रतीक्षा दुधे, गजेंद्र देशमुख आदि उपस्थित थे.