अमरावती

धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र के तीन तहसील में रस्साकशी स्पर्धा

विधायक प्रताप अडसड चषक

* 7 से 9 अक्टू. तक आयोजन
धामणगांव रेलवे/दि.5– अपने प्राचीन खेलों का महत्व टिके रहने के लिए अरूणभाउ अडसड बहुउद्देशिय संस्था की ओर से धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र में रस्साकशी स्पर्धा का आयोजन किया है. स्पर्धा में एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. शनिवार 7 अक्टूबर से यह स्पर्धा तीनों तहसील में शुरु होगी. विधायक प्रताप अडसड की ओर से हर साल विधायक चषक का आयोजन किया जाता है. इस बार भी पुरूष गट के लिए यह स्पर्धा होगी. शनिवार 7 अक्टूबर को धामणगांव के मिश्रीकोटकर मैदान में तथा रविवार 8 अक्टूबर को चांदुर रेल्वे जिप शाला और सोमवार 9 अक्टूबर को नांदगांव खंडेश्वर के डॉ.पंजाबराव देशमुख स्पोर्टिंग मैदान में सुबह 9 बजे स्पर्धा ली जाएगी. अंतिम फेरी व पुरस्कार वितरण धामणगांव में 12 अक्टूबर को होगा. स्पर्धा में सहभागी होने वाले हर स्पर्धक को प्रोत्साहन पुरस्कार व प्रशस्तीपत्र दिया जाएगा. शनिवार को सुबह 9 बजे धामणगांव में स्पर्धा की शुरुआत होगी.

इस समय विदर्भ वैधानिक महामंडल के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक अरूण अडसड बतौर अध्यक्ष तथा उद्घाटक के रूप में विधायक प्रताप अडसड, विशेष अतिथि जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, नांदगांव खंडेश्वर में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त दादा पवार, संजय तिरथकर, सांसद रामदास तडस, भाजपा जिलाध्यक्ष सांसद डॉ.अनिल बोंडे उपस्थित रहेंगे. यह स्पर्धा धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र के तीन तहसील तक ही सीमित है. उक्त तीन तहसील के खिलाडियों ने स्पर्धा में सहभागी होने का आह्वान अरूण अडसड बहुउद्देशिय संस्था की ओर से किया गया है.

Back to top button