ट्यूशन्स जरुरी नहीं, नियमित अभ्यास से सफलता
कक्षा 10वीं की संयुक्त टॉपर कनक चिरानिया का कहना
अमरावती-दि.2 एसएससी बोर्ड में संभाग की संयुक्त टॉपर कनक गिरधारी चिरानिया का मानना है कि, रट्टा मारकर पढाई नहीं होती बल्कि विषय को समझ लेने से प्रश्न यदि घूमा फिराकर पूछा गया तो भी उसका उत्तर देने में सहजता रहती है. अमरावती मंडल से उनके सत्यनारायण मंदिर टैगोर चौक के पास स्थित निवास पर बातचीत में कनक ने अनेक प्रश्नों के सहज, सुलभ उत्तर दिए. उसी प्रकार कम्प्युटर इंजीनियर बनने की तमन्ना व्यक्त की. भंवरीलाल सामरा स्कूल की होनहार छात्रा कनक को गणित में ऑउटऑफ मार्क है. वहीं संस्कृत और विज्ञान में भी 99 और 98 मार्क है.
कनक के पिता गिरधारी चिरानिया व्यवसायी हैं. उसकी मां श्वेता चिरानिया गृहणी होने के साथ घर से ही व्यवसाय में भी हाथ बंटाती हैं. कनक अपनी सफलता का श्रेय दादा-दादी और माता-पिता के साथ गुरुजनों को देती है. कनक ने यह भी कहा कि ट्यूशन्स उसने लगाई थी, किंतु नियमित पढाई से ही सफलता मिलती है. शाला से भी बहुत अच्छा गाइडंस मिला. उसने सभी टीचर्स का नाम लिया. कनक के अनुसार विषय को समझकर मन लगाकर थोडे समय की पढाई भी अच्छे रिजर्ट देती है. उसका छोटा भाई पीयूष कक्षा 7वीं का विद्यार्थी है. कनक को खेलकूद और ड्राइंग बहुत पसंद है. उसने कहा कि परिवार के सभी जनों ने उसे पढाई में सदैव सपोर्ट किया.