अमरावती

तुझेच धम्मचक्र हे फिरे जगावरी कार्यक्रम 26 को

गायक मोहन इंगले व्दारा प्रस्तुत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – संपूर्ण विश्व को शांति का संदेश देेने वाले तथागत भगवान बुध्द की जयंती निमित्त समाज प्रबोधनकार, संगीतकार गायक मोहन इंगले व्दारा 26 मई को अपने फेसबुक पेज पर लाइव तुझेच धम्मचक्र हे फिरे जगावरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्हें इस कार्यक्रम के दौरान निवेदन दिलीप सरदार, ऑर्गन प्रवीण जोंधलेकर,अ‍ॅक्टोपेड संतोष मानकर, सहायक गायिका कामिनी खैरे, तबले पर विशाल पांडे, ढोलक पर आकाश थोरात, क्लारनेट,सेक्सोफोन व बांसुरी पर संगत देने वाले जानराव देहाडे व गजानन वानखडे साथ देंगे.
इस समय तथागत टीवी के अरुण वानखडे, एकता रैली के मुख्य संयोजक भूषण नन्नावरे, प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड, सामाजिक कार्यकर्ता प्रभाकर वानखड़े उपस्थित रहेंगे. सभी बौध्द अनुयायियों व संगीत प्रेमियों से लाइव फेसबुक संगीतमय कार्यक्रम का लाभ लेने का आवाहन मोहन इंगले की ओर से किया गया है.

Back to top button