तुकडोजी महाराज पालखी प्रचार यात्रा पंढरपुर के लिए रवाना
राष्ट्रसंत के विचार राज्य में कीर्तन, भजन से पहुंचाएंगे
अमरावती/दि.8– राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के चरण पादुका सहित विचार प्रसार के लिए गुरुकुंज आश्रम से 5 जुलाई की सुबह ध्यान व आरती के पश्चात यह रथयात्रा पंढरपुर के लिए रवाना हुई. राज्य में महाराज के विचारों का ग्रामगीता पर कीर्तन प्रचार कर पंढरपुर में 10 जुलाई को आषाढ़ी एकादशी के दिन पहुंचेगी. यहां पर सामुदायिक प्रार्थना,ध्यान, भजन का आयोजन किया गया है. पश्चात वापसी की यात्रा में अन्यत्र प्रचार यात्रा करते हुए गुरुकुंज आश्रम में अष्टमी के दिन 21 जुलाई को वापस आयेगी. प्रचार प्रमुख दामोदर पाटील पालखी का व्यवस्थापन कर रहे हैं व सुशील वनवे महाराज मार्गदर्शन करेंगे.
प्रचार यात्रा में सर्वश्री बलवंतराव येरपुडे, एकनाथ गावत्रे, ज्ञानेश्वर मुले, राजेन्द्र कडाले, विठ्ठल सावरकर, अशोक तरडे आदि गुरुदेव भक्त व भजन कीर्तन कलाकार सहभागी हुए हैं. वहीं प्रकाश महाराज वाघ,आश्रम सर्वाधिकारी,डॉ.जनसेवक जयस्वाल,डॉ.पी.पी. पालेकर, वैद्यकीय प्रमुख अरविंद राठोड, गोपाल कडू, अमोल बांबल आदि ने पालखी को बिदा किया. साथ ही राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज दारु मुक्ति महाअभियान प्रमुख भाई रजनीकांत, संगठक विजय पोहनकर, श्रीधर भिसे,रामराव महाराज धारस्कर,बुलढाणा, अकोला, अमरावती जिले के दारु मुक्ति आंदोलन के पदाधिकारी राष्ट्रसंत पालखी दर्शन समारोह में उपस्थित थे.
अमरावती जिले सहित पंढरपुर, शेगांव, तुलजापुर, त्र्यंबकेश्वर आदि महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण तीर्थक्षेत्र महाराष्ट्र सरकार द्वारा तुरंतदारु मुक्त किये जाये इस प्रचार-प्रसार के लिए व विठोबा के दर्शन हेतु गुरुदेव भक्त दारु मुक्ति आंदोलन पदाधिकारी हभप श्यामसुंदर महाराज सोन्नरकर,गुरुदेव सेना संगठक दिलीप भोयर, रवि गावंडे (यवतमाल) यह मोझरी में समाधी दर्शन कर प्रचारार्थ पंढरपुर के लिए रवाना हुए. वे तुकडोजी महाराज पालखी समारोह में सहभागी होंगे.