अमरावतीमहाराष्ट्र

ग्रंथ दिंडी के साथ तुकडोजी महाराज विचार साहित्य सम्मेलन प्रारंभ

राष्ट्रधर्म युवा मंच का आयोजन

* अंबानगरी पधारे अनेक संत, महात्मा, विचारक
अमरावती/दि.03– राष्ट्रधर्म युवा मंच, सेवा फाउंडेशन बहुउद्देशीय संस्था व्दारा शेगांव नाका स्थित अभियंता भवन में दूसरे राष्ट्रसंत श्री तुकडोजी महाराज विचार साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया है. आज अपरान्ह ग्रंथ दिंडी के साथ सम्मेलन का प्रारंभ हुआ. डॉ. पंजाबराव स्मृति स्मारक से अभियंता भवन तक ग्रंथ दिंडी निकाली गई. जिसमें सम्मलेन के अध्यक्ष सहित अन्य मान्यवरों, साधू, संतों तथा विचारकों एवं राष्ट्रसंत के अनुयायियों की बडी संख्या में उपस्थिति रही.

* सम्मेलन का उद्घाटन
प.पू. बाभुलगांवकर शास्त्री की अध्यक्षता में सम्मेलन का उद्घाटन ज्ञानेश्वर महाराज इंगले ने किया. स्वागताध्यक्ष डॉ. रघुनाथ वाडेकर हैं. मुख्य मार्गदर्शक आचार्य हरीभाउ वेरुलकर हैं. आयोजन समिति अध्यक्ष श्रीकृष्ण बैलमारे, डॉ. रामेश्वर वरगट, अंकुश मानकर, मयूर वानखडे आदि उपस्थित थे. इस आयोजन में दो दिन राज्य और देश के अनेक विचारक और साहित्यकार, प्रचारक अंबानगरी पधारे हैं. दो दिन अनेक कार्यक्रम रखे गए हैं. गुरुदेव सेवा मंडल अध्यक्ष पुष्पा बोंडे, डॉ. रघुनाथ वाडेकर, लक्ष्मणराव गमे, अशोक आत्राम, नामदेव गव्हाले, लक्ष्मणदास काले, सतीश तराल, भरत रेडे, प्रकाश तारेकर, लक्ष्मण गाले, ज्ञानेश्वर निस्ताने, अरविंद कालमेघ, अजयसिंह चौहान, प्रमोद खर्चान, विजय बोंडे, रामचंद्र कांडलकर, बाबूराव घोटे, डॉ. गौरव वसूले, डॉ. राहुल कडू, रमेश येवोकार उपस्थिति रही. आज ही शाम गीत तुषार कार्यक्रम शाम 7 बजे से होगा. जिसमें दूरदर्शन कलाकार पंडित रघुनाथ कर्डिकर दादा और राष्ट्रीय कीर्तनकार दीनकर महाराज चोरे प्रस्तुति देंगे.

* रोकडे की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन
शनिवार शाम 8 बजे प्रा.डॉ. शोभा रोकडे की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन होगा. जिसमें हिम्मत ढाले, रामराव पाटेखेडे, गोविंद पोलाड, सुयोग राजनेकर, वैभव भिवरकर, शीतल राउत काव्यपाठ करेंगे. संचालन किशोर बली और एड. अनंत खेडकर करेंगे. रविवार पूरे दिन विविध परिसंवाद रखे गए हैं. समापन कल रविवार 4 फरवरी को शाम 4 बजे होगा. सम्मेलन में ग्रामगीता जीवन गौरव पुरस्कार नामदेवराव महाराज गव्हाले, सामाजिक कार्यकर्ता पुरस्कार पद्मश्री डॉ. रवींद्र और डॉ. स्मिता कोल्हे, विशेष कार्यकर्ता पुरस्कार बालकृष्ण देवाजी हांडे, युवा भूषण पुरस्कार महागायक गोपाल गावंडे और उत्कृष्ट स्मशान भूमि पुरस्कार माटरगांव और शिराला को दिया जाएगा. कोल्हे दंपति की प्रकट मुलाकात प्रा. डॉ. राजेश मिरगे लेंगे.

Related Articles

Back to top button