गौरक्षण में गोपाष्टमी 9 को तुलादान और अन्नकूट भी
मंत्री परिवार है अभिषेक के लाभार्थी
अमरावती/दि.8– भारतीय संस्कृति में शरद ऋतु की कार्तिक सुदी अष्टमी को गोपाष्टमी के रूप में मनाया जाता है. प्रतिवर्षानुसार शनिवार 9 अक्टूबर को मध्य भारत की प्राचीन गौरक्षण संस्था में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया है। संस्था का इस साल संकल्प है. गौ माता से निरोगी भारत स्थान एकवीरा देवी मंदिर के समीप गौरक्षण संस्था के प्रांगण में सप्त गौमाता श्रीकृष्ण प्रदक्षिणा मंदिर में शनिवार की सुबह 8 बजे अभिषेक पूजन होगा जिसके लाभार्थी अमरचंद लक्ष्मीनारायण मंत्री परिवार होगा. सुबह 8.30 बजे से 11 बजे गेहूं, गुड़ की लापसी, ढेप से तुलादान कर गौमाता को भोजन करवाया जाएगा.
तुलादान राजस्थानी हितकारक महिला मंडल और गोविंदा समूह के सहयोग से किया जाएगा तधेतु डॉ. शुभांगी मुंधड़ा, अमृता लाहोटी, स्विति खंडेलवाल, तारुलता अग्रवाल, रानी गांधी और पूजा जोशी प्रयासरत हैं. संस्था अध्यापक आर. बी. अटल, उपाध्यक्ष रामस्वरूप हेडा, सचिव दीपक मंत्री, सहसचिव श्यामसुंदर भैया तथा सभी कार्यकारणी सदस्यों ने सभी गौभक्तों से उत्सव में शामिल होकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है.
* पंचगव्य चिकित्सा मार्गदर्शन
गोपाष्टमी उत्सव के साथ ही गौरक्षण में गौमाता से आरोग्य और खेती जैसे कैंसर, वात, सोरायसिस, बी.पी., शुगर, हार्ट की बीमारियों में होने वाले फायदे पर पंचगव्य चिकित्सा पर मार्गदर्शन शिविर का अयोजन गौरक्षण में 9-10 नवंबर सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक किया जाएगा. विशेष ये है कि इस शिविर में स्वदेशी आंदोलन के जनक स्व. राजीवजी दीक्षित के मानस पुत्र वैद्य डॉ. नीतेश ओझा (सांगली) गौचिकित्सा पर स्त्रोत्र मार्गदर्शन करेंगे. तथा निशुल्क चिकित्सा शिविर का दी. 9 व 10 नवंबर को आयोजन किया गया है जिसका लाभ सभी भाइयों बहनो को लेने का आह्वान संस्था ने कहा है जिस हेतु रजिस्ट्रेशन गौरक्षण कार्यालय में करावें मों. न. 8468977790/9823394943.