अमरावतीमहाराष्ट्र

तुलजापुर गढीवासियों को बस की प्रतीक्षा

सडक खराब होने पर बंद कर दी गई थी बससेवा

चांदुर बाजार/ दि.14– तहसील अंतर्गत आनेवाले तुलजापुर गढी में कुछ साल पहले बस शुरू की गई थी. लेकिन गांव की सडके खराब होने की वजह से दुर्घटना के डर से बस सेवा बंद कर दी गई थी. किंतु अब सडक का काम पूर्ण हो चुका है. उसके बावजूद भी बस सेवा शुरू नहीं किए जाने से स्कूल कॉलेज में जानेवाले विद्यार्थियों को तथा नागरिकों को तुलजापुर गढी से पैदल सर्फाबाद तक पैदल जाना पड रहा है. बारिश हो या ठंड या फिर धूप में भी यहां के लोग पैदल चलने पर मजबूर है.

Back to top button