अमरावती

तुलसी धाम में धूमधाम से संपन्न हुआ तुलसी विवाह

बैंड-बाजे के साथ निकाली श्रीकृष्ण की बारात

* मांगीलाल प्लॉट स्थित रामेश्वर गग्गड निवासस्थान पर आयोजन
अमरावती/दि.27– स्थानीय मांगीलाल प्लॉट स्थित रामेश्वर गग्गड निवासस्थान पर पिछले एक माह से तुलसी माता की परिक्रमा का लाभ सैकडों महिलाओं ने लिया. विषेश गग्गड परिवार की महिला आशा गग्गड, कांता गग्गड, नम्रता गग्गड, दिपीका गग्गड ने पिछले 4 माह से 108 तुलसी, बड, पीपल, उम्बर, आंवला, केला, शमी के वृक्ष को स्थापित किया एवं साथ में पथवारी की पूजा एवं परिक्रमा का लाभ अमरावती शहर की सैकडों महिलाओं ने लिया. इसी तुलसी धाम परिक्रमा की श्रृंखला को आगे बढाते हुए गग्गड परिवार ने तुलसी माता का विधिवत तुलसी विवाह का आयोजन किया. सर्व प्रथम श्रीकृष्ण की बारात, बैंड- बाजे के साथ निकाली. श्रीकृष्णजी पक्ष (वर) की ओर से संदीप राठी एवं परिवार ने यजमान पक्ष संभाला एवं विधिवत बारात लेकर तुलसी माता, तुलसी धाम में बारात लेकर पधारे, बारातियों का स्वागत फूलों से, इत्र लगाकर, आईस्क्रीम एवं श्रीकृष्णजी का स्वागत फूलों की वर्षा के साथ किया.

बाराती गण में हरनारायणजी राठी, कमलादेवी राठी, संदीप राठी, गायत्री राठी, अनुप राठी, वर्षा राठी, भावेश राठी, पवन सोनी, प्रविण वाघमारे, राजू उमक, शिवकुमार यादव, जुगलकिशोर गट्टाणी, किशोर गोयनका, अमित मंत्री, महेश मानका, कांती चौधरी, डॉ. प्रणय कुलकर्णी, कमल बूब, राजेन्द्र पारेख, हर्षद मालधुरे, संतोष महात्मे, पंकज कलमकर, सुनिल देहणकर, रविन्द्र ठाकरे, सुमित साहू, अमित साहू, राधेश्याम शर्मा, अजय मंत्री, चेतन चौधरी, डॉ. रविंद्र वाघमारे, शैलेन्द्र मिश्रा, कांता मंत्री, चंचल सोनी, ललिता सोनी, दिपा सोनी, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे. तुलसी माता का श्रीकृष्णजी से विवाह एवं फेरे संजयजी पांडे महाराज ने मंत्रोपचार के साथ संपन्न कराया. फेरे में वधु पक्ष की ओर से हिमांशु गग्गड, पल्लवी गग्गड, आकाश गग्गड, दिपीका गग्गड बैठे.

बारात का स्वागत वधु पक्ष की ओर से मनमोहन गग्गड, जगदीश गग्गड, हिमांशु गग्गड, आकाश गग्गड, रवि गग्गड, गोकुल गग्गड, गोपालदास इंदाणी (धामणगांव रे.), उषा इंदाणी (धामणगांव), शोभा मंत्री (जामठी), नंदकिशोर चांडक (वर्धा), कंचन चांडक (वर्धा), श्रीनिवास मोहता (वर्धा), पायल मोहता (वर्धा), आदित्य भैय्या (नागपुर), मेघा भैय्या (नागपुर), कृष्णा चांडक (अकोला), प्रविण चांडक (पुलगांव), पूजा चांडक (पुलगांव), आशिष चांडक (पुलगांव), दीपा चांडक (पुलगांव), शांता टावरी, प्रमोद करवा, आशा गग्गड, कांता गग्गड, नम्रता गग्गड, रश्मि गग्गड, पल्लवी गग्गड, दिपीका गग्गड, रेखा बुब, माधुरी चांडक, शांतीलाल कलंत्री, सीमा कलंत्री, आनंदस्वरुप पुरवार, मीरादेवी पुरवार, अनिल नरेडी, हेमलता नरेडी, मालती गुप्ता (अग्रवाल, अकोला), शिल्पा दवे, कविता नरेडी, विणा चांडक (अकोला), श्रृति इनाणी (इचलकरंजी), आशा करवा, माया टावरी आदि ने किया. इस आयोजन में भजन की सुंदर प्रस्तुति मुकेश छांगाणी, विशाल चांडक, रामेश्वर गग्गड, आशा गग्गड ने किया. ब्याव के गीत उषा इंदाणी, रेखा बुब, शोभा मंत्री, माधुरी चांडक, शैला पनपालीया, कल्पना टावरी, संगीता मुंदडा ने किया.

* अन्नकुट प्रसाद का भी आयोजन
तुलसी विवाह संपन्न के पश्चात अन्नकुट प्रसाद का भी आयोजन किया गया. अन्नकुट प्रसाद की व्यवस्था सुरेश पांडे, आकाश पांडे द्वारा की गई. तुलसी विवाह में राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पुरुषोत्तम मुंदडा, रामेश मुरके, राजेन्द्र सोमाणी, नंदकिशोर राठी, सुरेश जैन, खुशाल जोशी, नरेश तिवारी, श्रीकिसन व्यास, सुरेश साबू, सारंग चांडक, देवेन्द्र मिश्रा, सुरेश जयकिसन राठी, श्याम शर्मा (रक्तदान), महेन्द्र भुतडा, डॉ. श्रीकांत राठी, रिषी अग्रवाल, प्रज्जवल मालू, विनोद राठी, सुभाष चांडक, किशोर पनपालीया, प्रशांत पनपालीया, विशाल राठी, प्रतिक राठी, गौरव लुणावत, नवल चांडक, साहील खंडेलवाल, अजय मंत्री, आशीष बुब, केवल कलंत्री, कमलकिशोर मालाणी, बंकटलाल राठी, अ‍ॅड. रामपाल कलंत्री, प्रा. विजय भांगडीया, विरेन्द्र शर्मा, संजय मुणोत, गोपाल झंवर, गोविंद सोमाणी, किशोर मोहता, राजेन्द्र सोनी, श्रीकांत रा. कलंत्री, पवन लड्डा, प्रकाश काकाणी, अनुप भूत, सीताराम राठी, गिरीराज कोठारी, बालकिसन डागा, उमेश चांडक, कमल सोनी, गिरीश डागा, हुक्मीचंद खंडेलवाल, सारंग चांडक, राजेश मित्तल, राजेन्द्र सोनी, रमेश साबद्रा, अनुप बुब, डॉ. विभुती बुब, चंद्रकला काकाणी, ज्योती बुब, उमा व्यास, श्रीराम जाजू, पूजा ककराणीया, उषा नांगलिया, अलका गट्टाणी, सुधा तिवारी, किरण मुंदडा, शुभांगी महात्मे, श्रुति सोमाणी, आरती नांगलिया, नेहा राजा, चंद्रकला बुब, शोभा बुब, शोभा हेडा, रजनी नावंदर, कंचन अग्रवाल, ममता हेडा, किर्ती हेडा, सरीता हेडा, चेतना सेठ, वंदना परताणी, वंदना सोनी, हंसा मुंदडा, लक्ष्मी जैस्वाल, सुचिता भुतडा, कविता मोहता, सुनिता लङ्का, माधुरी छावछरीया, किरण मुंदडा, आशा बिहाणी, शितल बिहाणी, प्रिती मानका, तारा भुत, विणा दुधे, गायत्री राठी, माधुरी ढवले, निधी कलंत्री, दिप्ती सारडा, प्रिया सारडा, जानकी साहू, कविता चांडक, अनुदिप पुरवार, रुपांशी पुरवार, भारती चौधरी, स्नेहल चौधरी, संगीता वानखडे, सुषमा शर्मा, अर्चना मंत्री, शिल्पा पारेख, बिना तिवारी, अंजली महल्लेे आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

* प्राप्त अनुदान राशि गोकुलम गौरक्षण संस्था को समर्पित
तुलसी धाम परिक्रमा में एवं तुलसी विवाह में आई हुई कन्यादान एवं अनुदान राशी को नांदुरा स्थित गोकुलम गौरक्षण संस्था में गौ सेवा हेतु समर्पित करना निश्चित हुआ. गग्गड परिवार द्वारा अगले वर्ष भी कार्तिक माह में शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 से शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 तुलसी धाम परिक्रमा का आयोजन करने का मानस रखा है.

Related Articles

Back to top button