अमरावती

तुलसी विवाह निपटा, अब वैवाहिक सीजन शुरु

शहर के अधिकांश लॉन, मंगल कार्यालय व होटल की बुकिंग फुल

अमरावती/दि.8- तुलसी विवाह निपट जाने के चलते अब जिन घरों में विवाह योग्य बच्चों का विवाह तय हो चुका है वहां पर विवाह समारोह को लेकर सरगर्मीयां शुुरु हो गई हैं. इसके तहत दुल्हा-दुल्हन के कपडे, आभूषण, मंडप, डेकोरेशन, निमंत्रण पत्रिका की छपाई, कैटरस व मेन्यु की निश्चिती, घर की सजावट आदि काम बडे तेज गति से निपटाए जा रहे हैं. जिसके चलते बाजार में अच्छी खासी गहमागहमी वाली स्थिति है, वहीं दूसरी और वैवाहिक मुहूर्त वाली तारिखों पर आयोजित करने हेतु ऐन समय पर आयोजन स्थल को लेकर कोई दौडभाग न करनी पडे इस बात के मद्देनजर मंगल कार्यालय, होटल व लॉन आदि की बुकिंग भी काफी पहले से कर ली गई हैं. जिसके चलते इन सभी स्थानों की बुकिंग काफी पहले से हाउसफुल हो चुकी हैं.
बता दे कि इस वर्ष 25 नवंबर से विवाह के शुभ मुहूर्त शुरु हो रहे हैं. जिसके तहत नवंबर माह में 4, दिसंबर माह में 8, जनवरी माह में 4, फरवरी माह में सर्वाधिक 10 तथा मार्च माह में 18 मार्च तक 4 विवाह मुहूर्त हैं. वहीं कार्तिक माह में शुक्र अस्त रहने के चलते 10 व 17 तारीख को बेहद अत्यावश्यक रहने पर विवाह किया जा सकेगा. इसके अलावा राजंदेकर पंचाग के मुताबिक मार्च माह में 18 तारीख तक ही विवाह के मुहूर्त पश्चात 22 मार्च को गुढीपाडवा है, जिसके बाद नए पंचाग से नए मुहूर्त मिलेंगे, ऐसी जानकारी भी ज्योताषाचार्यो व्दारा दी गई हैं.

18 दिसंबर तक विवाह मुहूर्त, फिर 1 माह का खंड
गुरु व शुक्र अस्त रहने के चलते 18 दिसंबर से 18 जनवरी तक 1 माह के दौरान विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं हैं. राजंदेकर पंचाग में भी 18 मार्च 2023 तक ही मुहूर्त दिए गए हैं. इसके बाद 22 मार्च को गुढीपाडवा हैं. जिसके पश्चात नए पंचाग के आधार पर विवाह के मुहूर्त दिए जाएंगे.
– पंडित करण शर्मा

ऐसे है वैवाहिक मुहूर्त
नवंबर – 25,26, 28, 29
दिसंबर – 2, 4, 8, 9, 14, 16, 17, 18
जनवरी – 18, 26, 27, 31
फरवरी – 6, 7, 10, 11, 14, 16, 23, 24, 27, 28
मार्च – 9, 13, 17, 18

सभी तारिखों पर वेन्यु बुक
25 नवंबर से 18 मार्च के दौरान पडने वाली विवाह मुहूतों की तारिखों पर शहर के सभी छोटे-बडे मंगल कार्यालय व लॉन बुक हैं. साथ ही कई विवाह समारोह के लिए होटलों की भी बुकिंग की गई हैं. इसके अलावा अब जिन लोगों के यहां इस सीजन में विवाह समारोह का आयोजन होना तय हुआ है, वे आयोजन के लिए वेन्यु की तलाश कर रहे हैं. इस समय एक दिन के वैवाहिक समारोह का आयोजन करने के लिए मंगल कार्यालय, लॉन व होटल की दरें 1 लाख से 5 लाख रुपए के आसपास हैं. जिसमें मेन्यु के हिसाब से फर्क भी रह सकता हैं.

 

 

 

Related Articles

Back to top button