अमरावती

अंबादेवी और एकवीरा देवी मंदिर में बडे ही धूमधाम से हुआ तुलसी विवाह

वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अंतरपाट की विधि की गई पूर्ण

अमरावती/दि.25– देव उठनी एकादशी से तुलसी विवाह आरंभ हुआ है. समूचे विदर्भ क्षेत्र की कुलदेवी और अमरावती की कुलस्वामिनी श्री अंबादेवी व श्री एकवीरा देवी मंदिर में भी शुक्रवार 24 नवंबर को बडे ही धूमधाम के साथ भगवान शालिग्राम व माता तुलसी के विवाह संस्कार व पूजन किया गया. इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अंतरपाट की विधि पूर्ण की गई. इस समय दोनोंं मंदिर संस्थानों के पदाधिकारी एवं पुजारीगणों के साथ शहर के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. तुलसी विवाह उपलक्ष्य में मंदिर परिसर को आकर्षक सजाया गया. माता तुलसी का अलौकिक श्रृंगार किया गया. बडे ही हर्षोल्लास के साथ भगवान शालिग्राम व माता तुलसी का विवाह संस्कार पूर्ण कराया गया. सभी ने बडे श्रद्धाभाव के साथ तुलसी पूजन व आरती में हिस्सा लिया. ‘बोर भाजी आवळा, कृष्ण देव सावळा’ के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा.

Back to top button