अमरावतीमहाराष्ट्र

101 परिवार को भेंट स्वरूप दिया जाएगा तुलसी का पौधा

दर्यापुर गार्डन क्लब व गोरक्षण संस्था का उपक्रम

दर्यापुर/दि.8-तहसील के माहुली (धांडे) परिसर के गाडगेबाबा गोरक्षण संस्था तथा दर्यापुर पुरुष व महिला गार्डन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में पूरे ग्रीष्मकाल तक पर्यावरण सेवा का प्रचार व प्रसार करने के उद्देश्य से दर्यापुर गार्डन क्लब व गोरक्षण संस्था की ओर से सराहनीय उपक्रम चलाया जा रहा है. इस उपक्रम के तहत परिवार के करीबी होगों को तुलसी का पौधा भेंट स्वरूप दिया जा रहा है. उपक्रम की शुरुआत 7 फरवरी से तुलसी पौधा वितरण कर की गई. यह उपक्रम 7 फरवरी से 7 जून तक दर्यापुर विभाग में चलाया जा रहा है. गोरक्षण संस्था के वार्षिक उपक्रमों में सहभागी तथा दर्यापूर गार्डन क्लब से जुडे करीब 101 परिवार को तुलसी का पौधा दिया जाएगा. इसके साथही गोरक्षण संस्था में संशोधित कम्पोस्ट खाद की बैग भी दी जाएगी. स्थानीय गाडगेबाबा मंडल के अध्यक्ष तथा इस गोरक्षण संस्था के संस्थापक विश्वस्त प्रा. गजानन भारसाकले ने इस पर्यावरण सेवा की कृति संकल्पना रखी है. उनके हाथों गाडगेबाबा मंडल के जेष्ठ सदस्य तथा जिला ग्रामीण पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेशसिंग मोरे परिवार को तुलसी पौधा व कम्पोस्ट खाद की बैग देकर इस सेवा संकल्पना का शुभारंभ दर्यापुर में किया गया. गोरक्षण संस्था के संपर्क में रहने वाले व तुलसी पौधे का संवर्धन व संरक्षण की जिम्मेदारी स्वीकारने वाले परिवार ने किसी भी रविवार को गाडगेबाबा गोरक्षण स्थल पर भेंट देकर तथा तुलसी पौधा स्वीकार कर इस उपक्रम में कृतिशील सहभागी होने का आह्वान गोरक्षण संस्था विश्वस्त मंडल तथा दर्यापुर पुरुष – महिला गार्डन क्लब ने किया है.

Back to top button