अमरावती

डॉ. चेतन राठौड के विवाह पर बांटे तुलसी के पौधे

श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं राठौड परिवार का आयोजन

अमरावती/दि.24 – स्थानीय शिवशक्ति कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त मुख्य अधिकारी दयाराम राठौड एवं श्रीमती विमल राठौड के सुपुत्र डॉ. चेतन के विवाह समारोह में तुलसी का पूजन कर सभी मेहमानों को तुलसी के पौधे बांटे गए. संत आशाराम बापू ने 25 दिसंबर को तुलसी पूजन के रुप में मनाने की पे्ररणा दी थी तभी से श्री योग वेदांत सेवा समिति व्दारा जगह-जगह तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन कर तुलसी के पौधे की अध्यात्मिक व वैज्ञानिक महिमा बताई जा रही है. दयाराम राठौड ने अपने बेटे के विवाह समारोह में श्री योग वेदांत सेवा समिति को भी आमंत्रित कर उनसे तुलसी पूजन करवाया और तुलसी महिमा के पत्रों के साथ तुलसी का पौधा वितरण किया गया. नवदंपत्ति डॉ. चेतन एवं हर्षदा को भी श्री योग वेदांत समिति व्दारा तुलसी पौधा भेंट स्वरुप दिया गया.
इस अवसर पर कारंजा के पूर्व नगाराध्यक्ष नरेंद्र गोरच्छा, अ.भा. बंजारा सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ. टी.सी. राठौड, डॅा. अनिल हरवाणी, क्रीडा विभाग के पूर्व उपसंचालक एल.एच. पवार, डॉ. अमरसिंग राठौड, पूर्व जिप सदस्य भाऊ नाईक, मदन कुलकर्णी, मिलिंद कुलकर्णी, अरुणा कुलकर्णी, सौरभ कुलकर्णी, मूर्तिजापुर के तहसीलदार प्रशांत पवार, डॉ. चंद्रकांत घुगे, डॉ. संतोष बदेरकर, डॉ. रत्नेश पडलकर, डॉ. मयूर जाधव, पूर्व शिक्षण उपसंचालक चंदन सिंग राठौड, गोविंद राठौड, लेखा विभाग के पूर्व उपसंचालक रामसिंग पवार, एड. जगदीश पवार, एड. राम आडे, पूर्व तहसीलदार डी.एस. राठौड, पूर्व जिलाधिकारी एच.एम. राठौड आदि मान्यवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button