अमरावती/दि.24– स्थानीय राजकमल चौक पर कल बुधवार को दोपहर 3 से 5 बजे तक तुलसी पूजन एवं तुलसी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
संत श्री आसाराम बापू व्दारा विगत 10 वर्ष पूर्व पश्चिम दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाने की प्रेरणा दी गई थी. तब से हर साल 25 दिसंबर को देश-विदेश में तुलसी पूजन दिवस के रुप में मनाया जा रहा है. इस दिन प्रचार-प्रसार हेतु दिसंबर का पूरा महिना स्कूलों में और विभिन्न संस्थाओं में तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. बाल संस्कार विभाग, श्री योग वेदांत समिति एवं महिला उत्थान मंडल व्दारा जिले के कई स्कूलों में भी तुलसी पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कल बुधवार को स्थानीय राजकमल चौक में तुलसी पूजन एवं तुलसी के पौधों का निशुल्क वितरण किया जाएगा.
दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक चलने वाले तुलसी पूजन दिवस कार्यक्रम में सर्वप्रथम तुलसी का विधिवत पूजन किया जाएगा. उसके पश्चात सनातन संस्था व विविध संगठनों के मान्यवर अपने विचार व्यक्त करेंगे. उसके बाद तुलसी महिमा के पत्रक के साथ तुलसी के पौधों का निशुल्क वितरण किया जाएगा. भारतीय संस्कृति के प्रति आस्था रखने वाले शहरवासी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो व अधिक जानकारी के लिए मानव बुध्ददेव से उनके मोबाइल नंबर 9850470294 पर संपर्क करने का आवाहन श्री योग वेदांत समिति अध्यक्ष नंदलाल तरडेजा, दयाराम राठोड, सुदर्शन मतानी, मानव बुध्ददेव, राजू अंबाडकर, मनोज भुयारकर, विजय पिंजानी, ब्रजेश कुमार व्दिवेदी सहित आदि ने किया है.