अमरावतीमहाराष्ट्र

यशोदानगर मेें हुआ तुलसी पूजन

वीर बाल कार्यक्रम में 4 साहिबजादों को किया नमन

अमरावती /दि.30- स्थानीय यशोदानगर गली नंबर-6 आसरा माता विठ्ठल रुख्मिणी मंदिर में 26 नवंबर को तुलसी पूजन करने के साथ ही वीर बाल दिवस भी मनाया गया तथा देश, धर्म व समाज की रक्षा हेतु शहीद हुए चार साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए उनकी स्मृतियों का नमन किया गया.
इस अवसर पर बाल संस्कार शिविर प्रमुख राजू झांबरे, भारतीय विचार मंच के संयोजक इशांत गिद, धर्म जागरण के संयोजक पप्पू मिश्रा, सामाजिक समरसता के संयोजक योगेश उपाध्ये, मंदिर के अध्यक्ष छोटू पाटिल, कोषाध्यक्ष प्रकाश वार्दे एवं श्रीखंडकर ताई सहित मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्य एवं परिसर में रहने वाले महिला व पुरुष सहित बच्चे बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button