अमरावती

तुअर खरीदी पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ

पालकमंत्री ने किया जिले के सात केंद्रों पर लाभ लेने का आह्वान

अमरावती/दि.5 – केंद्र सरकार के समर्थन मूल्य योजना में नाफेड व्दारा वर्ष 2021-22 के लिए तुअर खरीदी शुरु की गई है. जिले के किसानों को इसके लिए पंजीयन कराने हेतु जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने आह्वान किया है.
राज्य सरकार पनन महासंघ जिला विपनन अधिकारी कार्यालय व्दारा विगत 20 दिसंबर से ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया शुरु की है. जिसके चलते जिले में 7 तुअर केंद्र प्रारंभ किये गए. किसी भी किसान को पंजीयन कराते समय किसी भी तकनीकी बाधा का सामना ना करना पडे, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश पालकमंत्री ठाकुर ने दिये है. जिले के चांदूर रेलवे, दर्यापुर, धारणी, नांदगांव खंडेश्वर, तिवसा, अचलपुर इन 7 केंद्रों का समावेश किया गया हैं. जयसिंह विविध कार्यकारी सहकारी सोसायटी पथ्रोट व्दारा पंजीयन प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है.

जरुरी दस्तावेज लाए

जिन किसानों की वर्ष 2021-22 में फसल पंजीकृत नहीं होगी वे पटवारी के हस्ताक्षर के साथ ऑनलाइन सातबारहा, आधार कार्ड, बैंक पासबुक के जरिये सेवा का लाभ ले सकते है. वहीं बैंक पासबुक पर किसाना का नाम, खाता क्रमांक, आईएफएससी कोड रहना जरुरी है. इसमें जनधन बेैंक खाता अथवा पतसंस्था खाता क्रमांक किसानों व्दारा न दिया जाए.
– कल्पना धोटे, पंजीयन अधिकारी

Related Articles

Back to top button