
अमरावती/ दि. 20-सरकारी तुअर खरीदी की मियाद बढाने के बाद अब उसकी एक और बडी बाधा दूर हो गई जब भंडारण के लिए निजी गोदामों का उपयोग करने का निर्णय किया गया. लगभग 11 लाख 90 हजार टन तुअर का उत्पादन राज्य में हुआ है. अमरावती में गोदामों की कमी को देखते हुए खरीदी को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. अब शासन ने अमरावती और संभाजी नगर संभाग में निजी गोदामों में माल रखने का निर्णय कर लिया है.
उल्लेखनीय है कि गोदाम निगम की क्षमता 18 लाख टन है. उसमें से 12 लाख टन सोयाबीन का भंडारण किया गया. जिससे तुअर खरीदी तो उसे कहां रखा जाए, यह प्रश्न आया था. अब गोदाम निगम ने निजी गोदामों को किराए से लेने का विज्ञापन जारी किया है. निजी कंपनियों ने भी अच्छा प्रतिसाद दिया है. अमरावती, वाशिम, बुलढाणा, अकोला जिलों में सर्वाधिक खरीदी होनी है. वहां भंडारण की समस्या दूर हो गई है. खरीदी का लक्ष्य 2.97 लाख टन रखा गया है. जबकि 3 लाख टन भंडारण की व्यवस्था हो गई है.