अमरावती

साद्राबाडी परिसर में तडस का आतंक

चार आदिवासियों को किया घायल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – धारणी तहसील के साद्राबाडी परिसर में तडस का आतंक नजर आ रहा है, लेकिन वन विभाग और व्याघ्र प्रकल्प के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है. वन और व्याघ्र प्रकल्प के अधिकारियों की अनदेखी के चलते आज चार आदिवासियों पर तरस ने हमला कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह बिबामल के पाथरपुर परिसर में हूबहू तेंदुए के समान दिखाई देने वाले तडस ने आतंक मचाया. तडस ेने साबुलाल कास्देकर नामक आदिवासी युवक का कान ही तोड दिया. यहीं नहीं तो समीता दहिकर, रमेश जांभेकर सहित कुल चार आदिवासियों को घायल कर दिया. घायलों पर साद्राबाडी स्वास्थ्य केंद्र में डॉ.शुभम मालवीय, डॉ.शोहम उघडे उपचार कर रहे है.

Back to top button