अमरावती

म्हाडा लेडीविंग का हल्दी-कुमकुम उत्सव समारोह

नृत्य व कविताओं का प्रस्तुतिकरण

अमरावती/दि.1- म्हाडा लेडीविंग चेअरपर्सन डॉ. शीतल चौधरी की अध्यक्षता में हाल ही मेें होटल ग्रेस इन में हल्दी-कुमकुम उत्सव समारोह संपन्न हुआ. इस अवसर पर विभिन्न खेल, उखाणे स्पर्धा के साथ नृत्य व कविताएं प्रस्तुत की गई.
इस कार्यक्रम में डॉ. मिनल चौधरी, डॉ. मधुरा कहाले, डॉ. शीतल आचार्य ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए. डॉ. सपना व्यास ने कविता प्रस्तुत की. इस कार्यक्रम में महिला डॉक्टर समेत सभी म्हाडा पूर्वाध्यक्ष की धर्मपत्नी को भी आमंत्रित किया गया था. लेडीविंग अध्यक्ष डॉ. शीतल चौधरी व डॉ. मनोज चौधरी की शादी की सालगिरह उसी दिन रहने से पूर्वाध्यक्ष की मौजूदगी में केक काटा गया. सामाजिक बंधुभाव के चलते होटल की 8 महिला कर्मियों को लेडीविंग की तरफ से साडी-चोली भेंट प्रदान की गई. पश्चात प्रमुख अतिथियों के हाथों दीप प्रज्वलन कर डॉ. श्वेता घुले के व्याख्यान की शुरुआत हुई. इस अवसर पर मंच पर प्रमुख व्याख्याता डॉ. श्वेता घुले, म्हाडा पूर्वाध्यक्ष डॉ. जया पोच्छी, डॉ. शीतल चौधरी, डॉ. प्रिया मोहोड उपस्थित थे. डॉ. श्वेता घुले ने एप्रोच टू इनफर्टिलिटी विषय पर मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर डॉ. जया पोच्छी व श्वेता घुले का सत्कार किया गया. संचालन डॉ. मिनल चौधरी व डॉ. राणी चौधरी ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. शीतल चौधरी ने किया. हल्दी-कुमकुम उत्सव समारोह का आयोजन प्रकल्प प्रमुख डॉ. प्रिया मोहोड, उपप्रकल्प प्रमुख डॉ. मधुरा कहाले ने किया था. कार्यक्रम में म्हाडा के अध्यक्ष डॉ. प्रताप ठोके, डॉ. सुभाष कासट, डॉ. राधेश्याम मालानी, डॉ. गुणवंत डहाणे, डॉ. विकास निनावे, डॉ. संजय कथलकर, बंसीलाल राठी, डॉ. राजीव रोडे, डॉ. मनोज चौधरी आदि को भेंट वस्तुएं प्रदान की गई. इसके अलावा म्हाडा लेडीविंग पूर्वाध्यक्ष डॉ. स्वाती पडोले, डॉ. स्वाती निंभोरकर, डॉ.दीपाली कपूर, डॉ. रश्मी भेलांडे, अंजूम गुप्ता, डॉ. जैन, डॉ. ज्योति चोरपगार, डॉ. संगीता राजपुरिया, डॉ. प्रांजली जोशी, डॉ. दीपाली कपूर, डॉ. शिल्पा काले, डॉ. स्नेहल वानखडे, पल्लवी चौधरी, डॉ. सुजाता भगत, डॉ. सरिता बोडखे, डॉ. वैशाली टेंबे, डॉ. प्राची कुंभलकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button