अमरावती

द़ृष्टि दिव्यांग महिलाओं के लिए हलदी-कुमकुम

राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ विभागीय शाखा का उपक्रम

अमरावती/ दि. 4– मकर संक्रांति पर्व हर साल की तरह इस साल भी दृष्टिबाधित महिलाओं के लिए राजस्थानी हितकारक महिला मंडल के सहयोग से नेशनल ब्लाइंड एसोसिएशन महाराष्ट्र डिवीजनल ब्रांच द्वारा हनुमान मंदिर जेल रोड अमरावती में हल्दी कुंकू कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उसके लिए, महिलाओं में छिपे कलात्मक गुणों को प्रोत्साहित करने और उनकी सराहना करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. महिलाओं ने एक-दूसरे को हल्दी कुंकू लगाकर, नाम लेकर और तिल गुड़ बांटकर समारोह को उत्साहपूर्वक मनाया.
इस अवसर पर राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की अध्यक्षा उर्मिला कलात्री, सचिव रेशु खंडेलवाल, विजया राठी, गायत्री सोमानी, संगीता टवानी, कीर्ति खंडेलवाल, विजया नेमावत, मेघा साबू, श्रुति कलंत्री, कोमल खंडेलवाल, शारदा कस्त, मंगला आंचलीया, प्रीति सुधा, सीमा सोमानी, समता केडिया, चेतना सोमानी, पूजा सोलंकी, गीता लाहोटी आदि मौजूद रहीं. कार्यक्रम का संचालन कार्यकारिणी सदस्य चेतना सावंत, परिचयात्मक प्रमंडलीय शाखा के मानद अध्यक्ष सुरेश मुंधाडा ने किया, जबकि शाखा की कार्यकारिणी सदस्या मंदा पाटिल ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया. इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सैली गजभिये, मंदा गजभिये, प्रतिमा बोरकर, अंकिता वाघमारे, वनिता डोंगरे ने अमूल्य सहायता प्रदान की.

Related Articles

Back to top button