अमरावती

हल्दी कुमकुम ः सैकड़ों महिलाओ ने उठाया उखाणे का आनंद

युवा स्वाभिमान पार्टी महिला आघाड़ी व शांति इवेन्ट मैनेजमेंट का उपक्रम

सांसद नवनीत राणा भी सुनाए उखाणे
अमरावती/दि.17- शांति इवेन्ट मैनेजमेंट व युवा स्वाभिमान पार्टी महिला आघाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय सायंसकोर मैदान पर मकर संक्रांति पर्व का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर सांसद नवनीत राणा ने स्वयं उपस्थित रहकर हजारों महिलाओं को हल्दी कुमकुम लगाकर वाण का वितरण किया.
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ.अनिल बोंडे, डॉ. वसुधा बोंडे, महामंडलेश्वर ममता दीदी, विधायक रवि राणा, समाजसेवक चंद्रकुमार उर्फ लप्पी जाजोदिया, पूर्व पार्षद चेतन पवार, आशीष गावंडे, युवा स्वाभिमान महिला जिलाध्यक्षा ज्योती सैरिसे, शहर अध्यक्षा सुमति ढोके, भातकुली नग पंचायत अध्यक्षा योगिता कोलटेके, मयूरी कावरे, मीनल डकरे, जया तेलखडे, रश्मी घुले, जयश्री मोरय्या, वर्षा जायसवाल, अवसर मोल, रश्मी सोनवणे आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
इस समय डॉ. वसुधा बोंडे ने महिलाओं से समाज में अपनी अलग पहचान बनाने का आवाहन किया. वहीं विधायक रवि राणा ने कहा कि मातृशक्ति हमेशा ही हमारे साथ रही है. हमारी जीत के लिए महिलाओं ने अथक परिश्रम किये. मातृशक्ति के कारण ही मेरी लगातार तीन बार जीत हुई है. वहीं सांसद नवनीत राणा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्कृति व परंपरा का जतन करते हुए सिंदूर की रक्षा की जाये. वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी दोनों जब एक-दूसरे को समझकर काम करते हैं तो परिवार में खुशहाली बनी रहती है. पूर्व पार्षद चेतन पवार ने कहा कि विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा ने हमेशा ही गरीब व जरुरतमंद महिलाओं की सहायता की है. सामाजिक दायित्व को निभाते हुए हरसंभव सहायता की है. उनका यह कार्य सराहनीय है.
इस अवसर पर महिलाओं ने उखाणे स्पर्धा में सहभाग लेकर पुरस्कार जीेते. कार्यक्रम का संचालन अर्चना तालन ने, प्रस्तावना युवा स्वाभिमान जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने ने रखी. कार्यक्रम की सफलतार्थ ज्योती सैरिसे, सुमति ढोेके, अर्चना तालन, अश्विनी झोड, मीना आगाशे, माला खुरसुडे,मीना कोलटेके, माधवी काले, पूजा बोरकर, केतकी चिमोटे, साक्षी उमप, संगीता कालबांडे, लता अंबुलकर, सारिका म्हाला, वंदना जामनेकर, बबिता आजबे, वर्षा पकडे आदि ने परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button