वन बंधु महिला समिति अमरावती का हल्दी कुमकुम
सोनल चांडक ने दी साइबर क्राइम की जानकारी
अमरावती /दि.21– वन बंधु महिला समिति अमरावती की आम सभा ग्रेस इन में ली गई. महिला समिति आदिवासी बच्चों के लिए कार्य करती है. उनकी प्राथमिक शिक्षा, आध्यात्मिक ज्ञान, स्वास्थ पर नियमित स्कूल कार्यरत है. सभा की शुरुआत ओम कार और एकल गीत से की गई. अध्यक्ष आशा लढ्ढा ने सब का स्वागत किया. सभा के साथ किटी शुरू करने की जानकारी दी. पूर्व अध्यक्ष उषा करवा ने वन बंधु के पांच आयामों की जानकारी दी. शिक्षा, ग्रामविकास, स्वास्थ, जागरण शिक्षा, संस्कार शिक्षा इन पर जानकारी दी. कोषाध्यक्ष सुनीता राठी ने राष्ट्रीय महिला समिति के इतिहास की जानकारी दी.
सभा के साथ किटी भी ली गई 25 महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. बहनों ने आदिवासी बच्चों के लिए कार्य करने की इच्छा जताई. यह जानकर आश्चर्य हुआ कि, संपूर्ण भारत में एफटीएस द्वारा 90,000 स्कूल्स कार्यरत है. इस सभा में मोबाइल द्वारा हो रही साइबर क्राइम की जानकारी देने हेतु एड. सोनल चांडक को आमंत्रित किया गया. सोनल केके स्वागत अध्यक्ष आशा लढ्ढा किया गया. सभी बहनों को संक्रांति पर्व पर हल्दी कुमकुम, वान और तिलगुल दे कर 2025 की प्रथम सभा में स्वागत किया गया. पूर्व अध्यक्ष उषा करवा, उपाध्यक्ष राधा काकाणी का जन्मदिन मनाया गया. सभी ने गर्म नाश्ते का आनंद लिया. सभा में आरती लढ्ढा, ज्योति कंठालिया, माहेश्वरी महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष रानी करवा, कांता बंग, प्रभा राठी, अरुणा वोरा, उर्मिला हरकुट, डॉ. सुषमा राठी, संगीता टवाणी, राजश्री नवंदर, संगीता राठी, उर्मिला साबू आदि सदस्य उपस्थित रह कर सभा की गरिमा बढ़ाई. अध्यक्ष ने इस संस्था से जुड़ने का आवाहन किया. सभा राष्ट्रगान से पूर्ण हुई.