अमरावती/दि.23 – स्थानीय मनपा महिला अधिकारी व कर्मचारियों द्बारा शुक्रवार को हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसकी अध्यक्षता महापौर पत्नी विधि चेतन गांवडे ने की थी. सर्वप्रथम कार्यक्रम अध्यक्षा विधि चेतन गावंडे ने सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा को माल्य अर्पण कर दिप प्रज्जवलन किया, तथा उपस्थित महिलाओं ने भी सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए.
इस अवसर पर मनपा उप महापौर कुसुम साहु, स्थायी समिति सभापति राधा कुरील, जोन सभापति नूतन भुजाडे, महिला व बाल कल्याण सभापति सुनंदा खरड, पार्षद स्वाति कुलकर्णी, वंदना मडघे, अनिता राज, वंदना हरणे, जयश्री कुर्हेकर, उपायुक्त पत्नी निधि अमीत डेंगरे उपस्थित थी. हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में उखाने स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था. जिसमें उपस्थित महिलाओं ने उखाने लेकर कार्यक्रम को रंगारंग कर दिया.
महानगपालिका महिला कर्मचारी व अधिकारी द्बारा हर साल मनपा परिसर में हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस तरह के आयोजन से एकता की भावना निर्माण होती है. इस कार्यक्रम उपस्थित मान्यवरों ने अपनी शुभकामना दी. कार्यक्रम का आयोजन सुनीता सतीश गुर्जर, ज्योति नरेश पारडशिंगे, प्रतिभा घंटेवार द्बारा किया गया था. कार्यक्रम में उप महापौर कुसुुम साहु ने अपनी मधुर वाणी में गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आनंद द्बिगुणीत कर दिया. उपस्थित महिला अधिकारी कर्मचारी व पार्षदों ने उखाने लिए. कार्यक्रम का संचालन ज्योति नरेश पारडशिंगे ने किया तथा समापन प्रतिभा घंटेवार ने किया.
इस समय सविता पाटिल, सविता गेडाम, सोनीली चिंचे, लीना आकोलकर, शीतल राउत, प्रिया मारोडकर, सुनीता वर्मा, सुमन तिवारी, राधिका रावेकर, राजकुमारी चव्हाण, प्रतिभा शेलके, ज्योति मडावी, श्वेता चव्हाण, तनया गुल्हाने, अनिता बेलसरे, पूनम राउत, कल्पना मावदे, मंगला मूल, ज्योति दुर्गे, रेखा तायडे, प्रीति गुगलमाने, सुनीता कोकाटे, मीरा साहु, माधुरी उसरेटे, अनिता केशरवानी, हेमा श्रीवास, शारदा गुल्हाने, कांचन राउत, आशा बोबडे, नाजुका हिरवे, सुप्रिया पोपटकर, संगीता बोरवार, अर्चना इंगले, निधि गावंडे आदि उपस्थित थे.