हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम व स्नेह मिलन समारोह का आयोजन
सीपी डॉ. आरती सिंह (Dr. Aarti Singh) की पहल
-
महिलाओं ने बढ-चढकर लिया सहभाग
अमरावती/दि.6 – पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह की पहल से पुलिस महिलाओं के लिए हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम व स्नेह मिलन समारोह का आयोजन गुरुवार व शुक्रवार को किया गया था. इस दो दिवसीय समारोह में महिला पुलिसकर्मियों से लेकर पुलिसकर्मियों की पत्नियों ने बढ-चढकर सहभाग लिया था. इस समारोह में जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके भी उपस्थित थी. पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह की अगुवाई में हल्दी-कुमकुम व स्नेह मिलन समारोह का आयोजन वसंत हॉल में किया गया था. जहां सभी उपस्थित महिलाओं को भेंट वस्तु प्रदान कर हल्दी-कुमकुम समारोह की शुरुआत की गई.
समारोह के दौरान महिलाओं का उत्साह बढाने हेतु विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन यहां किया गया था. शुक्रवार को हल्दी-कुमकुम समारोह का उद्घाटन जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, विधायक सुलभा खोडके , सीपी डॉ. आरती सिंह के हस्ते दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया. इस अवसर पर विविध खेल स्पर्धा, उखाणे आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. स्वयं सीपी डॉ. आरती सिंह ने सभी स्पर्धाओं में सहभाग लिया. विशेष तौर पर समारोह में पालकमंत्री व विधायक के साथ वैशाली सातव, ऐश्वर्या माली, अदिती पोतदार, उत्तरा जगताप, प्रियंका गायकवाड, भूमिका गायकवाड, अर्चना लोढे, माधुरी चेंडके, वर्षा वर्हाडे, उपमहापौर कुसुम साहु, पुलिस निरीक्षक निलिमा आरज, पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर सहित बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी. स्नेह मिलन समारोह के दौरान पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने महिलाओं के साथ महत्वपूर्ण बाते भी की, और उनका मार्गदर्शन भी किया.