अमरावतीमहाराष्ट्र

संताजी तेली समाज महिला मंडल का हुआ हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम

विधायक रवि राणा की रही विशेष उपस्थिति

अमरावती/दि.6– नववर्ष एवं मकर संक्रांति पर्व के निमित्त हाल ही में श्री संताजी तेली समाज महिला मंडल द्वारा समाज की महिलाओं हेतु हलदी-कुमकुम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने विशेष रुप से उपस्थित रहते हुए समाज के वरिष्ठजनों का सत्कार करने के साथ ही महिलाओं को नववर्ष एवं मकर संक्रांति पर्व हेतु अपनी शुभकामनाएं दी.
विगत 26 जनवरी को शाम 4 से 8 बजे तक गोपाल नगर परिसर की गुरुकृपा कालोनी स्थित दत्त मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक रवि राणा ने लाडली बहनों द्वारा दिये गये प्रेम, सहयोग व आशीर्वाद के लिए सभी महिलाओं के प्रति आभार भी ज्ञापित किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के पूर्व पार्षद सुनिल काले व सुमती ढोके सहित शाम हिंगासपुरे, साहेबराव खोत, मधुकर खोरसाट, बबन कोल्हे, सोमवंशी, मिना घोगरे, सविता मते, हिंगासपुरे, माया बिजवे, निता जिरापुरे, मनिषा गुल्हाणे, विद्या कारमोरे, मनोरमा आगासे, पुजा आखरे, रंजना शिरभाते, वैशाली झोपाटे, मनिषा अझमिरे, स्वाती बिजवे, नंदा पिंपलकर, प्राजक्ता जंगले आदि उपस्थित थे.

Back to top button