अमरावती/दि.23 – केंद्र सरकार की समर्थनमूल्य खरीदी योजना अंतर्गत नाफेड के माध्यम से सीजन 2021-22 में तुअर पंजीयन ऑनलाइन शुरु किया गया हैं. पंजीकरण के लिए जिले मेें कुल 6 खरीदी केंद्र निर्धारित कर प्रक्रिया शुरु की गई हैं. जिला मार्केटींग कार्यालय के तहत चांदुर रेलवे, दर्यापुर, धारणी, नांदगांव खंडेश्वर, तिवसा तथा अचलपुर में खरीदी-विक्री संघ के माध्यम से पंजीयन शुरु है. चांदुर बाजार तहसील मेें चांदुर बाजार सहकारी शेतकरी खरीदी विक्री संस्था कार्यालय में भी सोमवार 20 दिसंबर से पंजीकरण शुरु होने की जानकारी खरीदी विक्री संघ के प्रबंधक अशोक सिनकर ने दी है. पंजीयन करनेवाले किसानों को तुअर खरीदी के लिए तारीख दी जाएगी. तुअर के लिए 6 हजार 300 रुपए समर्थन मूल्य तय किया गया है. पंजीयन के लिए खरीफ सीजन 2021-22 में फसल बुआई दर्ज पटवारी हस्ताक्षरीत ऑनलाइन सातबारा, आधारकार्ड फोटोकापी तथा बैंक खातें का ब्यौरा तथा अन्य दस्तावेज जमा करना होगा.