
अमरावती/दि.26 – अमरावती शहर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बिजली की आँखमिचौली निरंतर कायम है. इस कारण शहरवासी परेशान है. वहीं वर्क फॉर्म होम अंतर्गत काम करने वाले आईटी विशेषज्ञ तथा ज्येष्ठ नागरिक आदि को बार बार बिजली गुल होने से काफी त्रासदी सहनी पडती है. विशेषकर खापर्डे बगीचा, मांगीलाल प्लॉट व कैम्प परिसर वासी बार बार गुल होने वाली बिजली से परेशान है. इस कारण यहां की विद्युत आपूर्ति अखंडित व नियमित रखने की मांग का निवेदन भाजपा के स्वीकृत नगरसेवक डॉ.प्रणय कुलकर्णी ने महावितरण के अधिक्षक अभियंता को दिया है.
इस निवेदन में उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह से बारिश का आगमन हुआ है. तेज हवा और बारिश का जोर बढते ही विद्युत आपूृर्ति खंडित होने का प्रमाण बढ चुका है. साथ ही वर्क फॉर्म होम के तहत काम करने वाले आईटी विशेषज्ञ भी इससे परेशान है. इस कारण विद्युत आपूर्ति को सुचारु करे. निवेदन सौंपते समय पार्षद डॉ.प्रणय कुलकर्णी के साथ डॉ.एन.आर.धांडे, संजय जाधव व डॉ.अतुल आलसी आदि उपस्थित थे.