अमरावती

रमजान मेें होने वाली लोडशेडिंग को बंद करें

हमीद शद्दा ने विद्युत वितरण अधिकारी को दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – मुस्लिम बंधुओं का पवित्र रमजान माह कल 14 अप्रैल से शुरु होने जा रहा है. जिसमें रमजान माह के दौरान महावितरण लोडशेडिंग नहीं करने की मांग पूर्व पार्षद शेख हमीद शद्दा ने की है. इस संबंध में उन्होंने महवितरण के बिजली अभियंता को निवेदन दिया है.
उन्होंने बताया कि, शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में अभी भी लोडशेडिंग जारी है. इनमें चांदनी चौक, गवलीपुरा, हाथीपुरा, अंनसार नगर, रतनगंज, खुर्शीपुरा, हबीब नगर, नागपुरी गेट परिसर में रेाजाना एक से दो घंटा बिजली गुल हो रही है. जिसके चलते यहां रहने वाले नागरिकों को लोडशेडिंग का सामना करना पड रहा है. मुस्लिम भाईयों का पवित्र रमजान माह कल से शुरु हो रहा है इस पवित्र महिने में हर उम्र के लोग रोजा रखते है और इबादत करते है. इस साल रमजान माह गर्मियों के मौसम में आया है इस महीने मे चिलचिलाती धूप में रोजे रखे जाएगें. जिसमें लोडशेडिंग किया गया तो रोजदारों को परेशानी का सामना करना पडेगा. रोजदारों को परेशानी न हो इसलिए कम से कम एक माह तक मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में लोडशेडिंग न कि जाए ऐसी मांग पूर्व पार्षद शेख हमीद शद्दा ने की है.

Back to top button