अमरावती

घर टैक्स की मनमानी वसूली बंद करें

विजय ठाकरे ने दी अदालत जाने की चेतावनी

अमरावती दि.3 – गाडगे बाबा नगर परिसर में गरीब परिस्थिति में जीने वाले व्यक्ति रहते है. वे जैसे तैसे अपना जीवन यापन कर रहे है. कुछ लोगों ने जैसे तैसे उधार रुपए लेकर घर का निर्माण किया है. जो महापालिका को खल रहा है. निर्माण कार्य की अनुमति लेने की जोरजबर्दस्ती करने के साथ ही 10 गुना अधिक अनाफसनाफ घर टैक्स वसूल कर जनता को परेशान किया जा रहा है. मनपा व्दारा अन्याय बंद नहीं किया गया तो, अदालत की शरण लेंगे, ऐसी चेतावनी शिवसेना उपमहानगर प्रमुख विजय ठाकरे ने जारी पत्र के माध्यम से दी है.
ठाकरे के अनुसार गाडगे बाबा नगर परिसर में स्लम व भूखंड पर बसा हुआ है. यहां के नागरिक कई सुविधाओं से वंचित है. रास्ते इतने ज्यादा संकिर्ण है कि वाहन नहीं जा सकता. किसी बडी घटना के समय कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकती, ऐसी जगह पर रहे वाले नागरिकों पर मनपा व्दारा अन्याय किया जा रहा है. वक्त रहते नागरिकों को राहत नहीं दी गई तो अदालत में जाकर जनता को न्याय दिलायेंगे, ऐसी चेतावनी भी विजय ठाकरे ने दी है.

Related Articles

Back to top button