अमरावती

लेंडी नाले का पानी बह जाने की व्यवस्था करे १० तक

अन्यथा ११ को प्रहार की ओर से आंदोलन करने की चेतावनी

दर्यापुर/ दि. ९- दर्यापुर तहसील के दर्यापुर से अकोट महामार्ग ४७ में रास्ते का चौडाईकरण करने के कारण विगत ६ से ७ महिने से येवदा में लेंडी नाला पुल के नजीक निर्माण कार्य शुरू रहनेवाले नाले में पानी घुस गया है. यह पानी गांव परिसर में दूर दूर तक फैल गया है. यह पानी लोगों की बस्तियों वाले नाले में से बहता है. जिसके कारण परिसर में बदबू आ रही है और जिससे नागरिको के स्वास्थ्य को भी खतरा हो सकता है. परंतु लेंडी नाला पुल के समीप निर्माण कार्य शुरू रहनेवाले नाले का पानी उस जगह पर अड जाने से वहां पर बडे प्रमाण में पानी जमा हो गया है. इसके लिए सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग कार्यालय दर्यापुर कार्यकारी अभियंता प्रतिक गिरी, उप अभियंता संदीप देशमुख को प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से प्रदीप वडतकर, विलास केसर, चेतन बोरेकर, अमीन शहा, मुकेश वडतकर, युनूस शह, बंठी मोहोड, मनोहर मोहोड ने निवेदन प्रस्तुत कर तत्काल लेंडी नाला पुल के नजीक निर्माण कार्य शुरू नाले में इकट्ठा पानी एक साइड में लगाकर नाले का पानी बह जाने के लिए व्यवस्था करे. इस संबंध में निर्माण कार्य विभाग को प्रहार के व ग्रामवासियों को १० अप्रैल तक अल्टीमेटम दिया. अन्यथा ११ अप्रैल को सुबह ४ बजे सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग दर्यापुर को नाले का पानी भेट देकर आंदोलन करने की चेतावनी भी प्रहार के प्रदीप वडतकर ने दी है.

Related Articles

Back to top button