अमरावती

कछुआ तस्करी का मामला तस्करी में भोपाल के एक व्यक्ति का नाम सामने आया

मध्यप्रदेश से लाये थे १३ कछुएं

प्रतिनिधि/ दि.२७ अमरावती – आसमान से नोटो की बारिश करने की अंधश्रद्धा के पीछे कछुएं की तस्करी पिछले कुछ माह से बडे पैमाने पर की जा रही है. मगर वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं है. दो दिन पूर्व कछुएं की तस्करी होने की भनक लगते ही पिपल्स फॉर एनीमल्स के सदस्यों ने पीछा कर वन विभाग की टीम को सूचना दी. वन विभाग की सहायता से शुक्रवार की रात पंचवटी चौक पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से १३ कछुएं बरामद किए हैं. इस मामले में मध्यप्रदेश भोपाल के एक तस्कर का नाम सामने आया है. इस तस्करी में और कई लोगों के शामिल होने की संभावना है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की वन कस्टडी समाप्त होने के कारण आज उन्हें फिर अदालत में पेश किया जाएगा. निशांत भारतलाल जयस्वाल (३०, आदर्श नगर, गोपाल नगर) व सार्थक लक्ष्मण भोंडे (१८, खरय्या नगर)यह कछुएं की तस्करी करते समय गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों का नाम है. शहर में वन्य प्राणियों की तस्करी होने के बाद भी लॉकडाउन के नाम पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी केवल कार्यालय में बैठकर ही काम कर रहे है. पिछले पांच माह में वन विभाग व्दारा एक भी कार्रवाई नहीं किए जाने की बात सामने आयी है. जिसके कारण वन प्राणियों की तस्करी बडे पैमाने पर शुरु है. इंडियन रुडफ टरटल प्रजाति के कछुएं की काफी मांग है. कुछ लोग इन्हें फिस पॉड में भी पालते है. इस वजह से आरोपियों ने पिछले कुछ माह से कछुएं की तस्करी शुरु की थी. उन्होंने शहर के कुछ लोगों को कछुएं बेचे भी है. इस वजह से पिपल फॉर एनीमल के कुछ सदस्यों को इसकी जानकारी मिली. उन्होंने कछुएं की तस्करी करने वाले युवकों से संपर्क साधकर कछुएं की खरीदी करने का बहाना बनाकर जाल बिछाया और वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. निर्धारित प्लान के अनुसार शुक्रवार की रात १०.३० बजे दोनों आरोपी कछुएं लेकर पंचवटी चौक पहुंचे तब वन विभाग के अधिकारियों ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से १३ कछुएं बरामद किये. दूसरे दिन शनिवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने दोनों को दो दिन वन कस्टडी में रखने के आदेश दिए. आरोपियों से कडी पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे कछुएं मध्यप्रदेश से अमरावती बेचने के लिए लाते है. इससे पहले भी उन्होेंने कछुएं लाए थे मगर उनकी मौत हो गई. आरोपियों ने शहर में पांच से छह लोगों को कछुएं बेचने की बात कबुल की है. इस मामले में आरोपियों ने बताया कि उनके साथ मध्यप्रदेश के भोपाल का एक व्यक्ति शामिल है. वन विभाग की टीम जल्द ही उसे गिरफ्तार करने के लिए रवाना होगी.संदेह है कि इस तस्करी के मामले में और कई लोग शामिल है. तहकीकात के लिए वन विभाग आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर और वन कस्टडी देने की मांग करेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button