तुषार भारतीय एकता रैली आयोजन समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त
मुख्य संयोजक राजू नन्नावरे की घोषणा
१४ अप्रैल को डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर का जयंती उत्सव
अमरावती /दि. २०- एकता रैली व अभिजीत बहुउद्देशिय सामाजिक विकास संस्था अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में हर साल डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर जयंती अवसर पर भव्य दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. समिति के इस उपक्रम को २४ साल पूरे हो चुके है. इस वर्ष आयोजन का २५ वां रजत महोत्सव है. एकता रैली की परंपरा नुसार समिति का अध्यक्ष बौद्धेत्तर समाज का होता है. इस परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष अध्यक्ष पद का सम्मान राजनीतिक व सामाजिक नेता तुषार भारतीय को मिला है. १८ मार्च को तुषार भारतीय के निवास स्थान पर पदाधिकारियों की बैठक समिति के मुख्य संयोजक राजू नन्नावरे की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में तुषार भारतीय के नाम की घोषणा एकता रॅली आयोजन समिती के अध्यक्ष पद के लिए राजू नन्नावरे ने करने पर उपस्थित सभी ने सहमति दर्शाकर अभिनंदन किया. सुदर्शन जैन, डॉ.गोविंद कासट, संजकुमार पमनानी, पी.बी.इंगले, मोहन इंगले, टी एफ.दहीवाडे, नाना रमतकार, राजू डांगे, मिलिंद कांबले,राजेश फुले,अरुण बनारसे, लोभेश्वर रंगारी,दिगंबर मेश्राम, सुनीता रामटेके, प्रतिभा महाजन, शारदा अंभोरे, पूजा साठे, मनीषा पुंडकर सहित कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया. इस अवसर पर तुषार भारतीय ने अपना मनोगत व्यक्त कर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने पर सभी का आभार व्यक्त किया. और इस वर्ष कार्यक्रम और भी उत्तम तरीके से संपन्न करने का आश्वासन दिया. संचालन नाना रमतकार ने किया. आभार मिलींद कांबले ने माना.