अमरावती

तुषार भारतीय ने पालकी मार्ग के काम का किया निरीक्षण

दिवाली से पूर्व काम पूरा होने का जताया विश्वास

अमरावती/दि.20– भुतेश्वर चौक से साईनगर चौक पालकी मार्ग का काम आगामी दिवाली तक पूरा किया जाएगा, यह विश्वास भाजपा नेता व पूर्व सदन नेता तुषार भारतीय ने व्यक्त किया. इस संबंध ने उन्होंने मनपा को सूचित किया है. तुषार भारतीय गुरुवार को सातुर्णा चौक से साईनगर चौक तक जाने वाले पालकी मार्ग का निरीक्षण किया. भुतेश्वर चौक से साईनगर चौक रास्ता अनेक वर्षों से खस्ताहाल था. जगह-जगह गड्ढे व उखडी हुई सडक ऐसी अवस्था थी. अश्विन शुद्ध प्रतिपदा को इसी मार्ग पर अमरावती की कुलदेवी अंबामाता की पालकी निकलती है. इसलिए इस मार्ग की मरम्मत के लिए भाजपा नेता तुषार भारतीय तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पालकीमार्ग के लिए 10 करोड रुपए निधि की मांग की थी.

उन्होंने तुरंत निधि मंजूर की थी. लेकिन बीच में सत्तांतर के कारण उर्वरित निधि मिली नहीं, जिसकी वजह से काम रूका था. किंतु अब भाजपा शिवसेना की सरकार आने से उर्वरित काम शुरु हो गया है. पालकी मार्ग पर आनेवाले दो पुल की निविदा प्रक्रिया भी शुरु की जाए, मार्ग पर आने वाले इलेक्ट्रीकल लाइन की उंचाई बढाई, पेडों के टहनियों की छंटनी करें, काम का दर्जा उत्तम रखे, आदि सहित अन्य सूचनाएं मनपा शहर अभियंता को दी. इस समय पूर्व महापौर चेतन गावंडे, पूर्व पार्षद रेखा भुतडा, विजय शर्मा, मंदार नानोटी, मालानी सहित परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button