अमरावतीमहाराष्ट्र

अटल राज्यस्तरीय हाफ मैरेथॉन के लिए तुषार भारतीय का अभिनंदन

अमरावती/दि. 27– देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती निमित्त अपने गुरुकुल बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था व जिला एथलेटिक्स असोसिएशन की ओर से इस बार भी लगातार तीसरी बार हाफ मैरेथॉन अर्थात 21 किलोमीटर दौड स्पर्धा का सफल आयोजन तुषार भारतीय ने किया. कुल 3457 स्पर्धकों ने इसमें भाग लिया. विजेता स्पर्धकों को टीवीएस स्पोर्ट व जुपिटर गाडी प्रदान की गई. इसी तरह अन्य नगद राशि भी स्पर्धकों को प्रदान की गई. इस अवसर पर डॉ. गोविंद कासाट मित्र मंडली की ओर से स्पर्धा के पुरस्कार वितरण पश्चात स्पर्धा के धावक अनुज म्हस्के व तुषार भारतीय का उनके कार्यकर्ताओं के साथ अभिनंदन किया. इस अवसर पर सचिन मोहोल, तुषार चौधरी, अखिलेश किल्लेदार, निरंजन दुबे, अंकेश गुजर, प्रदीप सोलंके, सुरेश जोशी, राजेश जगताप, संगम गुप्ता, आकाश वाघमारे, बंडू विघे, शुभम वैष्णव, भूषण हरकुट, केवला पांडे, जीतू भुजबल इत्यादी सहित कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया गया.

 

Back to top button