तुषार भारतीय ने किया डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का अभिवादन

अमरावती/दि.14– महामानव विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की कल 134 वीं जयंती के अवसर पर संपूर्ण शहर भीममय हुआ. मोटर साइकिल रैली निकाली गई. अकोला में निकाली गई भव्य मोटर साइकिल रैली का मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति तुषार भारतीय, पूर्व महापौर चेतन गावंडे ने स्वागत कर महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर अभिवादन किया.
इस अवसर पर बूंदी के लड्डू का वितरण किया गया. तुषार भारतीय ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर द्बारा दिए गये विचारों पर नागरिक चले तो भारत देश संपूर्ण विश्व का नेतृत्व करेगा. आपसी मतभेद भूलाकर एकसाथ आने की शपथ आज लेने की आवश्यकता है. इस समय पूर्व महापौर चेतन गावंडे, देवा शेंडे, जीतेन्द्र नाइक, पूर्व सैनिक गायकवाड, शुभम वैष्णव, राजेश जगताप, मंदार नानोटी, विजय गावंडे, जीतेश नाइक, विठ्ठल साखरे, विलास राठोड, नरेंद्र सोलंके, राजेश टोबरे, अरूण चवरे, गजानन फुटाणे, सुयोग मेश्राम, गजानन वर्धे, नरेश खानजोडे, राजेंद्र पवार, वंदना टोंबरे, पदमा खानजोडे, शुभांगी नाइक, सरिता राठोड, करण मोंढे, शुभम चतुर, आकाश वंजारी, ऋषभ शर्मा, अमित दहीकर, शुभम बेलपत्रे, संदीप गडलिंग, सुमित दहीकर, आकाश राउत, समीर थोरात उपस्थित थे.