प्रभु श्रीराम के पौराणिक मंदिर पहुंचे तुषार भारतीय
अमरावती– भातकुली में सैकडों वर्ष पूर्व का श्रीराम का संपूर्ण लकडे का नक्शी काम किया हुआ पूर्वाभिमुख मंदिर है. काफी मनमोहक प्रभु श्रीराम, सीता, भाई लक्ष्मण की मूर्ति है. इस मंदिर को दीपावली के दिन रात में आग लगने से मंदिर का सभामंडप जलकर राख हो गया. देर रात पुलिस गश्त पर रहते यह घटना प्रकाश में आई. अग्निशमन दल ने 8 गाडियों की सहायता से अथक प्रयास कर आग को काबू में किया. गर्भगृह का कुछ नुकसान नहीं हुआ. भगवान की सभी मूर्तियां सकुशल है. भाजपा नेता तुषार भारतीय ने घटना की जानकारी मिलते ही इस पौराणिक मंदिर भातकुली पहुंचकर प्रभु रामचंद्र के दर्शन कर माल्यार्पण किया. मंदिर के जीर्णोद्धार को 1 लाख रुपए देने का निर्णय लिया. इस समय बडी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे. इस अवसर पर पूर्व महापौर चेतन गावंडे, जिला महासचिव प्रशांत शेगोकार, श्रीराम मंदिर के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत राठी, बालासाहब भजबुजे, सुधीर खेडकर, योगेश नीमकर उपस्थित थे. भाजपा नेता तुषार भारतीय ने नागरिकों से आहवान किया है कि मंदिर निर्माण के लिए सभी रामभक्त सहयोग करें.