तुषार भारतीय की गडगडेश्वर परिसर में भव्य पदयात्रा
विभिन्न क्षेत्रों को भेंट देते हुए स्वीकारा अभिवादन
* परिसरवासियों से मिला जबर्दस्त प्रतिसाद
अमरावती/दि.12– विधानसभा चुनाव हेतु बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहने वाले तुषार भारतीय द्वारा अपने प्रचार हेतु जमकर पदयात्राएं की जा रही है और मतदाताओं तक अपनी चुनावी निशानी ‘प्रेशर कुकर’ को पहुंचाया जा रहा है. इसके तहत गत रोज निर्दलीय प्रत्याशी तुषार भारतीय ने अपने समर्थकों सहित गडगडेश्वर प्रभाग में पदयात्रा करते हुए क्षेत्र के मतदाताओंसे आशीर्वाद मांगा और सभी के अभिवादन को स्वीकार किया. इस पदयात्रा के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी तुषार भारतीय की दावेदारी को गडगडेश्वर प्रभाग के सभी क्षेत्रों में जबर्दस्त प्रतिसाद मिला.
गत रोज निर्दलीय प्रत्याशी तुषार भारतीय के प्रचार का शुभारंभ गडगडेश्वर मंदिर में देवाधिदेव महादेव के दर्शन से हुआ. जिसके उपरान्त अन्नाभाउ साठे स्मारक, हनुमान मंदिर, गजानन महाराज मंदिर व बुद्धविहार में दर्शन व पूजन करते हुए तुषार भारतीय ने परिसरवासियों के साथ संवाद साधा. साथ ही बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की जनता के समक्ष रहने वाली समस्याओं को जानते हुए बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन कर इस निर्वाचन क्षेत्र का विकास करने की बात कही. इस समय रवि नगर चौक से निर्दलीय प्रत्याशी तुषार भारतीय के प्रचार हेतु पदयात्रा शुरु की गई, जो छांगानी नगर, सांगानी नगर, अंबाविहार महालक्ष्मी नगर, महादेव नगर, वल्लभ नगर व पार्वती नगर परिसर से होकर गुजरी. इस पदयात्रा में क्षेत्र के सैकडों नागरिक उपस्थित थे. जिनमें महिलाओं व युवाओं की उपस्थिति विशेष तौर पर उल्लेखनीय थी.