अमरावतीविदर्भ

एमपीएससी परीक्षा में तुषार ढंगारे की शानदार सफलता

नांदगांव खंडेश्वर में रैली निकालकर किया स्वागत

नांदगांव खंडेश्वर/दि.9- परिवार की स्थिति सामान्य होने पर भी तुषार ढंगारे ने कडी मेहनत, लगन के बल पर एमपीएससी परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है. तुषार की सफलता पर ग्रामवासियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले उत्सव समिति व सुभाष चौक के सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के सहयोग से गांव में भव्य रैली निकालकर तुषार का स्वागत व अभिनंदन किया.
तुषार ने कोई भी क्लासेस न लगाकर महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग के कृषि सेवा के उपविभागीय कृषी अधिकारी (कृषी उपसंचालक) परीक्षा में राज्य में ओपन प्रवर्ग में 25 वां और ओबीसी में 6 वां स्थान प्राप्त किया. यह खबर गांव के उसके मित्रपरिवार को मिलते ही तुषार की विजय रैली निकालकर पुष्प वर्षा की. इस रैली का आयोजन पूर्व नगराध्यक्ष अक्षय पारसकर, अभिषेक पारसकर, ऋषिकेश मारोटकर, सागर लाड, आकाश गटुले, ओम मारोटकर, भूषण डोक, अक्षय गूल्हाने, अक्षय मारोटकर, शुभम मोकलेकर, उमेश सोनोने ने किया. इस अवसर पर विठ्ठलराव चांदणे, अमोल धवसे, प्रकाश मारोटकर, डॉ.संजय जेवडे, अशोक दैत, गजानन मारोटकर, अजय लाड, गजानन डोक, तथा महात्मा ज्योतिबा फुले व संत गाडगे बाबा व डॉ.पंजाबराव देशमुख अभ्यासिका के सभी विद्यार्थी, महात्मा ज्योतिबा फुले उत्सव समिती व सार्वजनिक गणेश मंडल सुभाष चौक के सभी कार्यकर्ता व ग्रामवासी शामिल हुए. एक सामान्य परिवार के बेटे ने पाई सफलता को देखकर थानेदार विशाल पोलकर ने कुछ समय के लिए विजय रैली का सारथ्य किया. तहसीलदार पुरुषोत्तम भुसारी, तहसील कृषि अधिकारी रोशन इंदोरे ने तुषार का स्वागत किया.

Related Articles

Back to top button