अमरावतीमुख्य समाचार

अपने कार्यकर्ताओं को छुडाने सीपी व डीसीपी से भिडे तुषार भारतीय

अमरावती/दि.6– विगत सोमवार को स्थानीय राजकमल चौराहे पर भाजपा द्वारा स्व. उमेश कोल्हे को सामूहिक श्रध्दांजलि देने हेतु एक कार्यक्रम आयोजीत किया गया था. जहां पर हजारों की भीड जुटना तय था. ऐसे में किसी भी संभावित अप्रिय स्थिति को टालने हेतु शहर पुलिस ने सुबह 7 बजे ही भारतीय जनता पार्टी के 14 कार्यकर्ताओें को एहतियातन अपनी हिरासत में ले लिया. इस बात का पता चलते ही शहर भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय ने तुरंत इस बारे में शहर पुलिस उपायुक्त विक्रम साली से बातचीत करते हुए अपने सभी पदाधिकारियों को तुरंत रिहा करने की बात कही. लेकिन इसके बावजूद दोपहर 11 बजे तक इन पदाधिकारियों को कोतवाली पुलिस द्वारा छोडा नहीं गया था. जिसके चलते तुषार भारतीय ने एक बार फिर डीसीपी विक्रम साली से बात की. तब उन्हें सीपी डॉ. आरती सिंह से बात करने की सलाह दी गई. जिसके बाद तुषार भारतीय ने सीपी डॉ. आरती सिंह से बात करने के दौरान संतप्त होते हुए कहा कि, यह कोई राजनीतिक आंदोलन नहीं है. जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐहतियात के तौर पर प्रतिबंधक धाराओें के तहत हिरासत में लिया जा रहा है. यह आयोजन शहर के एक आम नागरिक की हत्या के विरोध में सामूहिक श्रध्दांजलि देने हेतु आयोजीत किया गया है और जब तक हमारे कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा छोडा नहीं जायेगा, तब तक राजकमल चौक पर सामूहिक श्रध्दांजलि का कार्यक्रम खत्म नहीं होने दिया जायेगा. जिसके बाद शहर पुलिस ने भी थोडी समन्वय की भूमिका अपनायी और सुबह हिरासत में लिये गये सभी 14 भाजपा पदाधिकारियों को रिहा किया गया.

Related Articles

Back to top button