तुषार शेलके की मुख्य क्रीडा कार्यकारी अधिकारी पद पर नियुक्ति
खिलाडी से प्रशासक तक का सफर

अमरावती / दि. 19– तुषार प्रभाकर शेलके की राज्य शासन के मुख्य क्रीडा कार्यकारी अधिकारी गट- अ राजपत्रित पद पर नियुक्ति की गई है. उनके विविध क्षेत्रों के अनुभव का लाभ लेते हुए राज्य के क्रीडा क्षेत्र के विकास के लिए उनकी नियुक्ति महत्वपूर्ण साबित होगी. खिलाडी से प्रशासक तक का उनका यह सफर प्रेरणादायी है.
धनुर्विद्या स्पर्धा मेें उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया. हांगझोउ, चीन यहां संपन्न हुई एशियाई क्रीडा स्पर्धा में भारतीय आर्चरी टीम में सहभाग लेकर तुषार शेलके ने रौप्य पदक हासिल किया. इतना ही नहीं उन्होंने इंडो- तिब्बत बॉर्डर पुलिस दल में तीन साल तक देश की सेवा की है. इसी दौरान उन्हें ‘आउट ऑफ टर्न’ पदोन्नति दी गई. उसके बाद तुषार ने केन्द्र सरकार के आयकर विभाग मेें आयकर निरीक्षक पद पर भी कार्य किया. वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार को देते हैं.